शिक्षा विभाग ने स्कूल निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत जिला के एमडीएम डीपीओ को जवाबदेही के घेरे में लाया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य के 33 जिलों के एमडीएम डीपीओ को शोकाॅज किया गया है. इसमें मई में कम से कम 15 स्कूलों का औचक निरीक्षण करना था, जो नहीं किया गया. इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक विनायक मिश्रा ने नौ जुलाई को पहली बार सभी डीपीओ को शोकॉज किया था, लेकिन एक माह के बाद भी अधिकांश अधिकारियों का जवाब मुख्यालय को नहीं भेजा गया था. वहीं, 29 जुलाई को पुनः पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. दरअसल, एमआइएस पोर्टल पर अपलोड आंकड़ों की समीक्षा में सामने आया है कि भागलपुर सहित 33 जिलों ने निरीक्षण की जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया गया. जबकि अररिया, चंपारण, जहानाबाद, समस्तीपुर व पटना में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर बतायी जा रही है. जहां डीपीओ ने एक माह में 15 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया था. विभाग ने संकेत दिया है कि डीपीओ जवाब नहीं देते है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है