22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नये 12 जिम बनाइए, साथ ही बेकार हो रहे ओपन जिम को सुधार दीजिए साहब

भागलपुर में ओपन जिम के लिए राशि स्वीकृत.

-नये ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख खर्च करने की स्वीकृति, पुराने जिम का हो गया खस्ताहालसंजीव झा, भागलपुरबिहार सरकार के खेल विभाग ने भागलपुर जिले में 12 स्थलों में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. आठ जुलाई को खेल विभाग के संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने जिलाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. दूसरी ओर देखें, तो भागलपुर शहर में पहले से स्थापित जिम बेकार हो चुके हैं. मैदानों व पार्कों में मॉर्निंग व इवनिंग वाक करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बूढ़ानाथ मंदिर पार्क व जिला स्कूल कैंपस में बने ओपन जिम का खस्ताहाल हो गया है. कई उपकरणों की चोरी हो गये हैं. इनकी मरम्मत हो नहीं पा रही है. इस दिशा में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

ये हाल है ओपन जिम का

बूढ़ानाथ मंदिर के बगल में स्थित पार्क में नगर निगम प्रशासन ने ओपन जिम बनवाया था. इस जिम में लगे सभी उपकरण बेकार हो चुके हैं. डबल क्रॉस वाकर, स्पाइरल स्लाइड (बच्चों की फिसलपट्टी), ट्विस्टर अब किसी काम के नहीं हैं. जिला स्कूल परिसर में लगे जिम की साइकिल का पहिया गायब है, तो ट्विस्टर भी खराब हो चुका है. कुछ उपकरणों के नट-बोल्ट गायब हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि पार्क में निर्माण कार्य नगर निगम प्रशासन ने कराया है. पार्क का स्वामित्व बूढ़ानाथ का है, लेकिन नगर निगम ने अभी तक पार्क हैंडओवर नहीं किया है. वहीं जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि बूढ़ानाथ में हमलोगों ने जिम स्थापित नहीं किया है. जिला स्कूल में अगर मरम्मत की जरूरत है, तो संबंधित एजेंसी के पास इसके मरम्मत करने का तीन साल तक का जिम्मा है. मरम्मत करा दी जायेगी.

क्यों जरूरी है ओपन जिम

सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक सह आइएम के जिला सचिव डॉ आरपी जायसवाल ने बताया कि आज के दौर में ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, डायबिटीज के मरीज अधिक मिल रहे हैं. ऐसे मरीजों को सबसे अधिक व्यायाम, योग, मॉर्निंग वाक की जरूरत होती है. वैसे इन्हें सभी को अपनाना चाहिए. मरीजों को अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार व्यायाम करना चाहिए.

यहां स्थापित होंगे नये ओपन जिम

–जिला अतिथि गृह का बाहरी परिसर

–बरारी स्थित किलकारी का खेल मैदान–नवगछिया पुलिस लाइन का मैदान

–साहू हाइस्कूल साहू परबत्ता के आउटडोर स्टेडियम–उच्च विद्यालय मलिकपुर के आउटडोर स्टेडियम

–एसडीआरएस इंटर स्कूल के आउटडोर स्टेडियम

–उच्च विद्यालय बहादुरपुर के आउटडोर स्टेडियम

–एमएन उच्च विद्यालय, अम्बा के आउटडोर स्टेडियम–मुरारका कॉलेज, सुलतानगंज के आउटडोर स्टेडियम–उधाडीह में फुटबॉल के आउटडोर स्टेडियम

–बिहपुर सर्वोदय उच्च विद्यालय के आउटडोर स्टेडियम–उच्च विद्यालय सैदपुर, गोपालपुर के आउटडोर स्टेडियम——–ओपन जिम के लाभ–पैरों, ग्लूट्स और कोर को मजबूत करता है.

–शरीर को संतुलित करने में मदद करता है.

–पीठ, बाइसेप्स और कोर को मजबूत करता है.

–छाती, कंधे, और ट्राइसेप्स को मजबूत करता है.

–हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है.

–पारंपरिक जिम खर्चीले होते हैं, सरकारी ओपन जिम नि:शुल्क.

–मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel