जिले में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. शहर की बस्तियों सहित विभिन्न प्रखंडों में परिवार नियोजन विशेष सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है. सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान लगने वाले विशेष शिविर में दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए आइयूसीडी और अंतरा की सेवा दी जा रही है. महिलाओं को आधुनिक और सुरक्षित गर्भनिरोधक विधियों के प्रति जागरूक करते हुए इसका लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम नगर निगम के सभी शहरी पीएचसीस समेत जिले के सुलतानगंज, कहलगांव, बिहपुर, नवगछिया समेत अन्य जगहों पर जारी है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) गनगनियां, तिलकपुर, रसीदपुर, मिश्रपुर, कुमैठा, करहरिया और हेल्थ सब सेंटर उधाडीह में मंगलवार को शिविर लगा था.
मातृ व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने का लक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है