23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. महिलाओं को सुरक्षित गर्भनिरोधक विधि अपनाने को किया जा रहा जागरूक

जिले में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

जिले में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. शहर की बस्तियों सहित विभिन्न प्रखंडों में परिवार नियोजन विशेष सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है. सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान लगने वाले विशेष शिविर में दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए आइयूसीडी और अंतरा की सेवा दी जा रही है. महिलाओं को आधुनिक और सुरक्षित गर्भनिरोधक विधियों के प्रति जागरूक करते हुए इसका लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम नगर निगम के सभी शहरी पीएचसीस समेत जिले के सुलतानगंज, कहलगांव, बिहपुर, नवगछिया समेत अन्य जगहों पर जारी है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) गनगनियां, तिलकपुर, रसीदपुर, मिश्रपुर, कुमैठा, करहरिया और हेल्थ सब सेंटर उधाडीह में मंगलवार को शिविर लगा था.

मातृ व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने का लक्ष्य

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम भरत ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मलिन बस्तियों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में लाभार्थियों को अंतरा, छाया, कंडोम, ओसीपी जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही है. इसके अलावा सब डर्मल इंप्लांट, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी के लिए परामर्श देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. कार्यक्रम के सहयोगी पीएसआइ इंडिया की जिला प्रतिनिधि रितु तिवारी ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सेवाएं प्रदान जा रही हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ-साथ मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel