24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का रिपोर्ट तैयार करेगी यूपी की यह कंपनी, 390 करोड़ आएगी लागत

Bhagalpur News: मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिली है. इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा.

Bhagalpur News: भागलपुर के नये रेलवे स्टेशन और वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिली है. सप्ताह भर में मालदा डिवीजन के द्वारा एलओए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस लेटर मिलेगा. लेटर मिलने के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जायेगा. नया भागलपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर रेलवे स्टेशन के साढ़े तीन किलोमीटर टेकानी स्टेशन के बीच में नये भागलपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा. सोमवार को लेटर मिलने के साथ ही इस एजेंसी के द्वारा डीपीआर बनाने को लेकर काम शुरू हो जायेगा. डीपीआर को लेकर सोमवार के बाद एजेंसी की टीम भागलपुर आयेगी और नये भागलपुर बनने वाले रेलवे की जगह व वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड जिसका भी डीपीआर बनेगा उसे देखने आयेगी.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर जिले के नौ प्रखंडों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की गति धीमी

390 करोड़ से न्यू भागलपुर स्टेशन और यार्ड का का होगा सौंदर्यीकरण

न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन और वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए 390 करोड़ रुपये हैं. इतनी राशि से दोनों जगहों के काम होंगे. एजेंसी के द्वारा डीपीआर तैयार करने के बाद उस डीपीआर को मालदा डिवीजन को सौंपेगी. उसके बाद मालदा डिवीजन के पदाधिकारी उस डीपीआर को देखने के बाद उसे मुख्यालय को भेजेंगे. मुख्यालय से इस रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद उसे बोर्ड को भेजा जायेगा.

यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधा होगी

बनने वाले नये भागलपुर स्टेशन में यात्रियों के सभी सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. इस स्टेशन में कितने प्लेटफॉर्म बनेंगे, प्लेटफार्म की चौड़ाई, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, नि:शक्त यात्रियों के लिए हर प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा के अलावे यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. वहीं यार्ड का पूरी तरह सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके अलावे यार्ड से कितनी लाइन नये भागलपुर स्टेशन तक जायेगी उसकी रिपोर्ट भी बनायी जायेगी.

काम कब होगा शुरू एडीआरएम ने बताया

मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि नये भागलपुर रेलवे स्टेशन और वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला है. सप्ताह भर में मालदा डिवीजन के द्वारा एलओए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस लेटर मिलेगा. लेटर मिलने के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जायेगा. नया भागलपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर रेलवे स्टेशन के साढ़े तीन किलोमीटर टेकानी स्टेशन के बीच में नये भागलपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा.

इसे भी पढ़ें : Video: यह है बिहार का इनामी शूटर नाढ़ा मियां, गिरफ्तारी के बाद SSP ऑफिस में कुख्यात के तेवर देखिए

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel