-1952 से 2020 तक सिर्फ पांच चेहरों को यहां के मतदाताओं ने चुना
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण कहें या लोगों का भरोसा. यहां के मतदाताओं ने जिन्हें चुना, उनकी बादशाहत वर्षों बरकरार रही है. यही वजह है कि 1952 से लेकर 2020 तक सिर्फ पांच लोग ही यहां से विधायक रहे. भाजपा व कांग्रेस के बीच उलटफेर होता रहा है. हालांकि, यहां राजद व लोजपा के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं, लेकिन मतदाताओं ने दोनों को नकारा.
1962 तक कांग्रेस का रहा कब्जा, फिर जनसंघ ने जलाया दीया
आजादी के बाद भागलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. 1952 में भागलपुर का पहला विधायक कांग्रेस के सतेंद्र नारायण अग्रवाल बने. 1962 तक इनकी बादशाहत रही. 62 के चुनाव में जनसंघ से चुनाव दंगल में उतरे विजय कुमार मित्रा ने अग्रवाल को शिकस्त दी. तब जलता हुआ दीया जनसंघ का चुनाव चिन्ह था. विजय कुमार मित्रा 1980 तक जनसंघ व जनता पार्टी के विधायक रहे. 1980 के चुनाव में कांग्रेस के शिवचंद्र झा ने इन्हें पटकनी दी लेकिन 1985 के चुनाव में विजय कुमार मित्रा फिर विजयी बनकर उभरे. 1990 में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अश्विनी कुमार चौबे चुनाव मैदान में उतरे और लगातार 2014 तक विधायक रहे. 2014 में चौबे जब बक्सर से सांसद चुने गये तब यहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के अजीत शर्मा विजयी हुए. तब से भागलपुर विस क्षेत्र पर अजीत शर्मा का कब्जा बरकरार है.2025 के लिए कांग्रेस कर रही तैयारी, तो भाजपा को उपयुक्त चेहरे की तलाश
2025 का चुनाव के लिए अभी से सभी दलों की तैयारी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी स्पष्ट है वहीं एनडीए उपयुक्त की चेहरे की तलाश में है. एनडीए में यह सीट भाजपा के खाते में है. भाजपा पुरानी बादशाहत पाने के लिए रणनीति बना रही है. वर्तमान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा लगातार चौथी बार जीतने की जुगत में हैं. मालूम हो कि अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव मैदान में भी यहां उतरे थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. शर्मा जरूर चाहेंगे कि विधानसभा चुनाव जीतकर उस झटके से उबरा जाये.भागलपुर विधानसभा से अब तक चुने गये विधायक
– 1952 से 1962 – कांग्रेस के सतेंद्र नारायण अग्रवाल- 1962 से 1980 – जनसंघ व जनता पार्टी से विजय कुमार मित्रा– 1980 से 1985- कांग्रेस के शिवचंद्र झा- 1980 से 1995- भाजपा के विजय कुमार मित्रा
– 1995 से 2014- भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे- 2014 से अब तक- कांग्रेस के अजीत शर्मा—-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है