Bhagalpur News: भागलपुर शहर के दक्षिणी हिस्से में गोराडीहा जाने वाले रास्ते पर बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू होगा. बरसात खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा. जब-जब मौसम साफ रहेगा, तब-तब निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट हो गया है और वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. कंपनी ने साइट पर कैंप लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
यह पुल बौंसी अंडरपास में जलजमाव की समस्या से निजात दिलायेगा और दक्षिणी भागलपुर के आवागमन को सुगम बनायेगा. पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. चयनित एजेंसी कैंप की तैयारी में भी जुट गयी है. काम शुरू होने के लिए बरसात का मौसम बीतने का इंतजार नहीं किया जायेगा.
जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में भी आई तेजी
आरओबी निर्माण के लिए जिन स्थानों पर जमीन अधिग्रहण की जरूरत है, वहां प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) कराने का निर्णय लिया गया है. ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट को इस कार्य के लिए एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है.
भू-अर्जन विभाग को इसके लिए प्रारंभिक रूप से तीन लाख रुपये की जरूरत है, जिसकी फंडिंग पुल निर्माण निगम से कराने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो जायेगा.
लागत में हुई बचत, कम दर पर मिला निर्माण कार्य
हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह प्रोजेक्ट सबसे कम दर पर मिला है. कंपनी ने टेंडर वेल्यू से 17.51 प्रतिशत कम रेट पर निर्माण की पेशकश की थी. आरओबी का मूल टेंडर मूल्य 81 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये था, लेकिन अब यह पुल 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये में बनेगा.
ओवरब्रिज के साथ-साथ दोनों ओर की अप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जायेगा. इसके बन जाने से भारी वाहनों की आवाजाही आसान होगी और बौंसी की ओर जाने वाले लोगों को जलजमाव या ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी मिलेगा बड़ा लाभ
आरओबी निर्माण से न सिर्फ जलजमाव की परेशानी खत्म होगी, बल्कि पूरे दक्षिणी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा सुधार आयेगा. फिलहाल बौंसी अंडरपास पर पानी भर जाने से वैकल्पिक रास्तों पर भारी दबाव पड़ता है. ओवरब्रिज बन जाने से भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान होगी और आवागमन में लगने वाला समय घटेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- अमेरिका के बंकर बस्टर ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को किया बर्बाद, 200 फीट की गहराई तक जाकर विस्फोट करने में सक्षम
- US Attacks Iran : जमीन से 60 फीट नीचे बने बंकर में छुपे हैं अयातुल्ला अली खामेनेई, 3 उत्तराधिकारी चुने
- Lalit Narayan Mishra Assassination : बिहार की राजनीति में हुई सबसे रहस्यमयी हत्या, जिसका सच अबतक नहीं आया सामने!
मौसम विभाग ने 24 जून तक अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन रविवार का दिन शहर के लिए उमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10.5 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही.
कहीं धूल तो कहीं भीगी थी सड़के
शहर में मानसून की असमानता भी साफ देखने को मिली. जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश से सड़कें भीगी नजर आयी, वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में धूल उड़ती रही. हालात यह थे कि अघोरिया बाजार में बारिश हो रही थी तो रामदयालु नगर व अतरदह रोड में सड़कों पर धूल उड़ रही थी. लोग अब भी अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके और मानसून अपनी पूरी सक्रियता के साथ शहर को तरबतर कर सके.
You May Like
नोएडा में बिक्री के लिए 3बीएचके फ्लैट की कीमतें आपको आश्चर्यचकित कर सकती हैं!3BHK Flat For Sale in Noida | search ads
Crossout 2.0: SuperchargedCrossoutPlay Now
Sharp Design, Smoother Drives.Toyota GlanzaLearn More
इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी
अगले दो दिन बारिश की संभावना
मानसून की बेरुखी के बावजूद, शहरवासियों के लिए उम्मीद की किरण बची है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 और 24 जून को मुजफ्फरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से शहर में हल्की बूंदाबांदी और उमस भरा मौसम बना हुआ है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार