24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर के आशुतोष ने GATE 2024 परीक्षा में हासिल किया दूसरा रैंक, बताए सफलता के मंत्र..

भागलपुर के आशुतोष ने GATE 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया है. जानिए सफलता के मंत्र..

ऋषव मिश्रा कृष्णा: भागलपुर जिले के मकंदपुर निवासी आशुतोष कुमार ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल किया है. आशुतोष की उपलब्धि पर पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आशुतोष की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही रामकृष्ण विद्या मंदिर से हुई. आशुतोष के पिता फुनचुन कुमार ने बताया कि बचपन से ही आशुतोष मोधावी है. बताया कि उनका पुत्र शरारती भी था. उसकी लगन और मेहनत देख कर उन्हें उम्मीद थी कि वह एक न एक दिन जरूर सफल होगा.

गांव से पढ़कर इंजीनियरिंग कॉलेज गए आशुतोष

आशुतोष ने बताया कि उसकी पढ़ाई गांव से ही शुरू हुई लेकिन गांव में उसके माता पिता और परिवार वालों ने पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी. इसके बाद इंटर के बाद विश्व स्तर पर प्रसिद्ध माइनिंग इंजीनियरिंग में उसका नामांकन कराया गया. गेट परीक्षा की यहां पर उसकी स्वभाविक तैयार हो गयी. फिर उसने चार से पांच माह खूब मेहनत किया. उसकी सफलता का श्रेय माता पिता, परिवारवालों और गुरुजनों को जाता है.

वेदातां में हुआ आशुतोष का प्लेसमेंट

आशुतोष ने बताया कि पिछले वर्ष ही वेदांता कंपनी में उसका 15 लाख रूपये सलाना पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. जबकि पहले पिछले वर्ष भी गेट की परीक्षा दे चुका है जिसमें उसने 48वां रैंक प्राप्त किया था. आशुतोष ने बताया कि वह वेदांता को ज्वाइन करेगा और वहां का वर्क कल्चर का अनुभव लेगा, वह एम टेक की पढ़ाई भी कर सकता है.

GATE 2024: 23 मार्च को जारी होगा गेट का स्कोरकार्ड, ये डिटेल्स करें चेक

नेगेटिव मार्किंग कर देता है गेट को टफ

आशुतोष ने बताया कि नेगेटिव मार्किंग गेट की परीक्षा को टफ बना देता है. लेकिन विगत वर्षों के पश्नों के अध्ययन और एक रणनीति के तहत मेहनत करने से नेगेटिव मार्किंग की संभावना को काफी कम कर देता है. कोई भी छात्र परीक्षा की तैयारी आसान स्थिति में नहीं करता है. परिस्थितियां विपरीत तो रहती है लेकिन मेहनत के आगे सब कुछ संभव है.

बिहपुर विधायक ने दी आशुतोष को बधाई

बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने आशुतोष की सफलता पर उसे बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है. कुमार शैलेंद्र ने कहा कि आशुतोष ने जिले का नाम रौशन किया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel