24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur Crime: भागलपुर में निगम कर्मी ने पत्नी को 8 बार चाकू मारकर किया घायल, 5000000 की डिमांड, इस काम के लिए बना रहा था दबाव

Bhagalpur Crime: भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निगमकर्मी पति ने पत्नी पर चाकू से आठ बार वार कर घायल कर दिया. पत्नी पर लगातार पैसों की मांग को लेकर वह अत्याचार कर रहा था. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.

Bhagalpur Crime: भागलपुर में निगम कर्मी ने अपनी पत्नी को आठ बार चाकू गोदकर घायल कर दिया. मामला जोकसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट का है. घायल की पहचान प्रेमराज की पत्नी संजुला कुमारी(27) के रूप में हुई है. संजुला का पति संजुला से लगातार पैसों की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर वह मारपीट करता था. प्रेमराज के कई लड़कियों से अवैध संबंध भी हैं, जिसे लेकर अक्सर घर में विवाद होता था.

पत्नी के परिवारवालों के पास एक दर्जन से अधिक फोटो

मायके वाले के पास प्रेम राज और कथित एक दर्जन से अधिक प्रेमिका का साथ वाली फोटो भी है. इसी विवाद में गुरुवार को जब संजुला अपने बच्चों को स्कूल से लाने गई थी, प्रेमराज ने बार-बार फोन कर उसे घर बुलाया. जैसे ही संजुला घर पहुंची, वहां ननद ममता कुमारी उससे उलझ गई. इसके बाद संजुला के साथ उसके ससुर रामचंद्र यादव, सास मुक्ति देवी और पति प्रेमराज ने मिलकर कमरे में बंद कर पहले उसकी पिटाई की. फिर प्रेमराज ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में आठ बार चाकू मारा.

आरोपी के साला का बयान

पीड़िता के भाई ने बताया- फंदे से लटकाने की प्लानिंग थी

घायल का भाई युवराज यादव ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद फंदे से लटकाने की प्लानिंग थी. घटना की जानकारी संजुला ने अपनी मां मंजू देवी को दी. सूचना मिलने पर मां मंजू देवी और भाई युवराज यादव मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने मंजू देवी के साथ भी मारपीट की.

घायल हालत में मां-बेटी जोकसर थाना पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पहले इलाज कराने की सलाह दी. करीब आधे घंटे इंतजार के बाद संजुला थाने में ही बेहोश हो गई. इसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आठ बार चाकू गोदकर किया घायल, फंदे पर लटकाने की थी प्लानिंग

घायल संजुला के भाई युवराज यादव ने बताया कि प्रेमराज का कई लड़कियों से अवैध संबंध है. वह बार-बार पांच लाख की मांग कर रहा था, जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने का जिम्मा हमेशा संजुला पर ही था, प्रेमराज कभी नहीं गया. घायल का ससुराल कोयलाघाट है, जबिक मायके 5KM दूर मानिकपुर है. युवराज ने बताया कि बहन ने बहनोई को कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरों में देखा था.

घायल की मंजू देवी ने बताया कि दामाद प्रेमराज का शादी से पहले ही कई लड़कियों से अफेयर था और शादी के बाद भी दूसरी शादी करना चाहता था. वह बेटी से तलाक की मांग कर रहा था और जिम खोलने के नाम पर पांच लाख की मांग कर रहा था.

पैसे नहीं देने पर बेटी के साथ लगातार मारपीट करता था. गुरुवार को भी बेटी जब अपने बेटे को स्कूल से ला रही थी, उसी दौरान प्रेमराज ने बार-बार फोन कर घर बुलाया और वहां मारपीट शुरू कर दी.

मायागंज में इलाज के लिए आधे घंटे तक करना पड़ा इंतजार

मायागंज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं. चाकू से घायल संजुला को ऑपरेशन थिएटर के पास आधे घंटे तक तड़पते रहना पड़ा, क्योंकि वहां लाइट नहीं थी. ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह अंधेरे में था. ट्रॉलीमैन घायल को कभी ऑपरेशन थिएटर ले जा रहे थे तो कभी बाहर ला रहे थे.

मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने से रोका गया. इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. जोकसर थानेदार कृष्णनंदन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद करवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel