27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: भागलपुर के ममलखा में गंगा का तांडव, चायचक में मंदिर और विशालकाय पीपल पेड़ नदी में समाया

Bhagalpur Flood Video: भागलपुर में गंगा का उग्र रूप दिख रहा है. चायचक गांव में गंगा का पानी इस कदर फैला कि मंदिर और पेड़ नदी में समा गए. रात में गंगा का तांडव बढ़ गया. पानी गांव में पसर चुका है. लोगों में दहशत है.

Bhagalpur Flood News: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक में गंगा गांव में प्रवेश कर चुकी है.मंगलवार की देर रात गंगा के तेज बहाव में पीसीसी सड़क, पीपल का विशाल पेड़ और पेड़ के पास बना बजरंगबली मंदिर भी गंगा में समा गया.

चायचक गांव में मंदिर और पेड़ गंगा में समाए

शंकरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश मंडल और ममलखा पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार मंडल ने ठेकेदार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि कालीघाट बजरंगबली मंदिर के पास समय पर कटावरोधी काम शुरू किया जाता, तो आज यह दृश्य देखने को नहीं मिलता.घनी आबादी वाले क्षेत्र को छोड़ कर खेतिहर स्थल के पास बोरे में मिट्टी-बालू भरकर रखवाया गया. पूर्व मुखिया का कहना है कि चायचक गांव में अगर पानी घुस गया है तो अब शंकरपुर पंचायत के गांवों को भी खतरा है.

पलायन की तैयारी में जुटे ग्रामीण

गंगा का तेज प्रवाह चायचक गांव में प्रवेश कर चुका है. जिससे ग्रामीणों में अब भय का माहौल है. ऊंचे स्थलों की ओर अपना ठिकाना ढूंढने के प्रयास में ग्रामीण जुट गए हैं.

फरक्का बराज के सारे गेट खोल, नरम हुआ गंगा का तेवर

बिहार में गंगा का जलस्तर अब नीचे आ रहा है. दरअसल, फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए जिसका असर देखने को मिला है. बांधों की निगरानी अधिकारी पालियों में 24 घंटे कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर है. शाहकुंड के बेलथू, मकंदपुर, खुलनी समेत कई पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. कहलंगाव के भी टपुआ, रानीदियारा आदि जगहों में बाढ़ का पानी पसरा हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel