भागलपुर: एसएम कॉलेज की पूर्व अतिथि शिक्षिका ने टीएमबीयू के एक भाषा विषय के पीजी विभाग की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर पर शादी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. उसने मामले को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल, डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार को शिकायत पत्र दिया है. उसने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार वह लालबाग स्थित आवासीय परिसर में रहती है. पूर्व शिक्षिका ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ एसएम कॉलेज में पढ़ाती थी. जुलाई में आरोपित शिक्षिका ने पूर्व शिक्षिका से कहा कि वह उसकी शादी अच्छे लड़के से करा देगी.
शादी के लिए जबरदस्ती करने का आरोप
तब आरोपित शिक्षिका एक पीजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होकर चली गई थी. उसने कहा था कि विभाग के ही एक शिक्षक से उसकी शादी कराएगी, लेकिन पूर्व शिक्षिका ने इसके लिए मना कर दिया. बावजूद इसके असिस्टेंट प्रोफेसर उसके पीछे पड़ी रही. इसके बाद उसने शिक्षिका के भाई से शादी की बात कर ली. शादी के नाम पर ही टीएमबीयू के लालबाग परिसर स्थित मंदिर में असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने पिता के माध्यम से पूजा कराया. इसके बाद 24 नवंबर को रिंग सेरेमनी और चार दिसंबर 2024 को शादी तय हुई.
लड़के वाले ने अचानक शादी से किया इनकार
इसके पहले लड़की देखने की प्रक्रिया हुई. इस पूरी प्रक्रिया में नकद, सोने के जेवर सहित एक लाख से ज्यादा रुपये का खर्च आया. शादी में शिक्षिका को सात लाख रुपए नगद, एक गाड़ी सहित घर का सारा सामान देने की बात हुई. इस पर शिक्षिका के परिवार ने स्वीकार कर लिया. फिर अचानक असिस्टेंट प्रोफेसर और उसकी मां ने बोला कि अब लड़का शादी नहीं करेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षिका के पैरों तले खिसकी जमीन
टालमटोल करने की बात पर शिक्षिका के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वे लोग सारी तैयारियां कर चुके थे. असिस्टेंट प्रोफेसर ने शिक्षिका के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया. शिक्षिका का आरोप है कि जब वे इस मामले को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर के घर गई तो धमकी देकर वहां से गार्ड के माध्यम से निकलवा दिया गया. मामले को लेकर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि शिकायत मिली है, मामले को देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Patna News: अल्ट्रासाउंड में दो की जगह बताया एक बच्चा, अब अस्पताल भरेगा 15 लाख का जुर्माना