Bhagalpur News, अंजनी कुमार कश्यप: प्रेमिका का शादी से इनकार करना प्रेमी युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. नवगछिया पुलिस जिले में 3 दिन पहले 19 वर्षीय युवती की सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा का किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. 3 दिन पहले 3 जून की सुबह को नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ रेलवे ढाला के पास मकई के खेत से एक 19 वर्षीय युवती आरती कुमारी का शव बरामद हुआ था.
शव देखकर क्या पता चला
मृतका रंगरा थाना क्षेत्र के चापर दियारा गांव के किशोरी मंडल की पुत्री थी. वहीं शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म कर के हत्या को अंजाम देकर शव की पहचान छिपाने के लिए शव के ऊपर एसिड डाला गया था, लेकिन पुलिस ने इस तथ्य को गलत बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं हुआ था और न हीं मृतका के ऊपर किसी प्रकार का एसिड डाला गया था.
खेत में बुलाने के बाद क्या हुआ
रंगरा थाना क्षेत्र के चापर दियारा की रहने वाली युवती आरती और इसी इलाके के रहने वाले प्रिंस कुमार नाम के युवक का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्रेम संबंध कोचिंग के दौरान हुआ था. इसी बीच मृतका कुछ और युवकों के साथ भी सम्पर्क में थी उधर प्रिंस को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने मृतका को बीते 30 मई मिलने के लिए गांव के पास हीं के मकई के खेत में बुलाया और मृतका अपने घर में कॉलेज जाने की बात कहकर प्रिंस से मिलने पहुंच गई.
दोनों खेत में बैठकर बातचीत करने लगे इसी बीच आरोपी प्रिंस ने मृतका आरती कुमारी के ऊपर शादी का दबाव बनाया तो युवती ने शादी से साफ तौर पर मना कर दिया इसके बाद आरोपी प्रिंस आगबबूला हो गया और उसने आरती के दुपट्टे से उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रिंस फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए तकनीकी और मानवीय सूचना की मदद से प्रिंस को कटिहार जिले के नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया.
एसपी ने क्या बताया
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी की 31 मई को वादी किशोरी मंडल के द्वारा रंगरा थाना में एक आवेदन दिया गया की उनकी 19 साल की बेटी एक बजे करीब घर से बाहर निकली थी लेकिन वो अभी तक वापस नहीं लौटी है. उस आवेदन पर रंगरा थाना में मामला दर्ज किया गया और खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद हमलोगों को 3 जून को सुबह में सूचना प्राप्त हुई कि सधुआ ढाला के पास मकई के खेत में जो लापता बच्ची थी. उसकी बॉडी मिली है. जिसके बाद तुरंत ही रंगरा थाना मौके पर पहुंची एसडीपीओ भी गए और स्वयं मैं भी गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आरोपी का खुलासा
6 जून को मुख्य आरोपी है प्रिंस कुमार उसको नवाबगंज कटिहार से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपनी कांड में संलिप्ता स्वीकार की है. पूछताछ में उसने बताया कि जो मृतका थी उसके साथ इसका पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था तो 30 तारीख को इसने बुलाया और आपस में दोनों बातचीत कर रहे थे. लड़के की तरफ से मृतका के ऊपर शादी का दबाव बनाया गया और इसे इस बात की जानकारी हुई कि हो मृतका थी उसके कुछ लड़कों के साथ संपर्क था तो मृतका ने शादी के लिए मना कर दिया तो इसी में दोनों में थोड़ा झगड़ा हुआ और इसी आक्रोश में प्रिंस ने मृतका के दुपट्टा से उसका गला दबाकर मार दिया. बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा