Bhagalpur News: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने बरारी पंचायत स्थित प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को बस स्टैंड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरु करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड में प्राथमिक और आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाएगा.
सहज होगा आवागमन
यह स्टैंड यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करेगा. इस स्टैंड से क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था में सुधार होगी और आसपास के लोगों के लिए आवागमन बहुत ही सहज हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस दिन डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकताएं और तकनीकी तैयारियां जितनी जल्दी हो सके पूरी कर लें, ताकि निर्माण कार्य में किसी तरह की देरी ना हो.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों और गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस बस स्टैंड से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे. बस स्टैँड पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूरा हो गया है. वहीं, कीचड़ से निजात के लिए पेवर ब्लाक बिछाने का निर्देश जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें: आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बिहार के इन 13 जिलों के खेल भवन, एसी और सीसीटीवी सहित…