Bhagalpur News: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के नेत्र बैंक में दो मरीज खूबसूरत दुनिया का दीदार करेंगे. नेत्र रोग के कारण लगभग पांच वर्षों से आंखों की रोशनी खो चुके 45 लोगों को अब नई कॉर्निया मिलने वाली है. बता दें कि आगामी बुधवार और गुरुवार को दो मरीज एक बार फिर इस खूबसूरत दुनिया को देख पाएंगे.
सबसे जरूरतमंदों को उपहार में मिलेगा कॉर्निया
जानकारी के अनुसार नेत्र रोग विभाग के नेत्र बैंक में ऐसे करीब 45 लोग हैं, जिन्हें कॉर्निया की जरूरत है. इसमें से सबसे पहले 5 लोगों का चयन किया गया है. विभाग द्वारा इन 5 लोगों की अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजिकल जांच पूरी कर ली गई है. मंगलवार को इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती होना है. इसके बाद बुधवार को एक और गुरुवार को एक और मरीज को कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूर्वी बिहार में पहली बार होगा कॉर्निया प्रत्यारोपित
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद विभाग को पहली बार कॉर्निया मिला. बता दें कि पूर्वी बिहार में पहली बार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में किसी व्यक्ति में कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाएगा. इसे उस व्यक्ति में प्रत्यारोपित किया जाएगा जिसे इसके सबसे ज्यादा जरूरत है. जिले में इस तरह का अंग प्रत्यारोपण पहली बार होने जा रहा है. जिससे विभाग के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी भी उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बड़े हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक