24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, काल के मुंह से बाहर निकले दो युवक बाल-बाल बचे

Bihar News: भागलपुर में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. बाइक पर सवार दो युवक किसी तरह अपनी जान बचा पाए. एक युवक जख्मी है जिसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Bihar Road Accident: भागलपुर में रफ्तार का कहर शनिवार को देखने को मिला जब एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. बाइक पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए. बाइक ट्रक के चक्के के नीचे फंसी रही. किसी तरह दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकले. दोनों को गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों का इलाज कराया जा रहा है. घटना, लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित चौक दुर्गा मंदिर के समीप की है.

बाइक को ट्रक ने रौंदा

भागलपुर में हुए इस सड़क हादसे में बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, घायलों को भी गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में इलाज करा रहा घायल युवक एक निजी अस्पताल में कार्यरत है. जिसकी पहचान कहलगांव निवासी उत्सव कुमार के तौर पर हुई है. बाइक से वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहा था, तभी दुर्गा मंदिर के समीप जीरो माइल की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद दिया.

Screenshot 2025 07 19 132935
हादसे के बाद जमा भीड़

पुलिस ने वाहनों को जब्त किया

हादसे के बाद बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई. हालांकि युवक पर ट्रक का पहिया नहीं चढ़ा, जिससे उसकी जान बच गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही लोदीपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक व बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से बाईपास पर एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

बोले थानाध्यक्ष…

वहीं, बाइक पर सवार दूसरे युवक ने बताया कि वे तिलकामांझी की तरफ से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई.थानाध्यक्ष घनश्याम ने बताया कि एक घायल है दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है.

(भागलपुर से इशु राज की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel