27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में NOTA को मिले 31 हजार से ज्यादा वोट, अजय मंडल को 2 विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट

लोकसभा चुनाव 2024 में भागलपुर सीट से जदयू के अजय मंडल जीते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अजित शर्मा रहे. इस सीट 31 हजार से अधिक लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया

Bhagalpur Seat Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को हुई मतगणना के साथ संपन्न हो चुका है. प्रत्याशियों को मिले मतों पर बुधवार को भी हर तरफ चर्चा होती रही. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा दूसरे स्थान पर रह कर चुनाव हार गये हैं. दोनों प्रत्याशियों को छह विधानसभा में विधानसभावार मिले मतों के आंकड़े देखें, तो कहलगांव व पीरपैंती में अजय मंडल को एक लाख से अधिक मत मिले और बाकी सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से कम.

वहीं अजीत शर्मा को विधानसभावार सबसे अधिक नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वोट मिले. यही नहीं, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अजीत शर्मा को अजय मंडल से अधिक वोट मिले. बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अजीत शर्मा वोट पाने में पीछे रह गये. पीरपैंती में सबसे अधिक 6611 लोगों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था और नोटा बटन दबाया था. भागलपुर की सभी विधानसभा को मिलाकर कुल 31803 लोगों ने नोटा दबाया.

इस बार 53.50% हुई थी वोटिंग

इस बार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 19,83,031 मतदाताओं में 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. वोट करने में महिला व पुरुष मतदाताओं के बीच कुछ ही अंतर रहा था. फिर भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया था. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 53.11, जबकि महिला मतदाताओं का 53.93 रहा था.

पिछले लोकसभा चुनाव से 3.67 प्रतिशत कम हुई थी वोटिंग

इससे पहले वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. उसमें भागलपुर के 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. इस बार 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 3.67 प्रतिशत कम मतदाताओं ने वोट किया था.

किस विधानसभा में कितने वोट मिले

विधानसभाअजय मंडलअजीत शर्मानोटा
बिहपुर63662588074899
गोपालपुर90987515555033
पीरपैंती100475794016611
कहलगांव108663788976550
भागलपुर75395764223029
नाथनगर95741849435649
पोस्टल बैलेट1108113832
कुल53603143116331803
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel