27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा

Marin Drive: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सुलतानगंज में श्रावणी मेला की समीक्षा के दौरान घोषणा की कि भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे 100 किमी लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव बनाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास, पर्यटन और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक सौगात साबित होगी.

Marin Drive, शुभंकर, सुलतानगंज: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान घोषणा की कि बहुत जल्द भागलपुर से लेकर मुंगेर तक गंगा किनारे एक शानदार फोरलेन मरीन ड्राइव का निर्माण होगा. यह योजना राज्य सरकार की एक बड़ी पहल है और इसकी मंजूरी श्रावणी मेला के उद्घाटन से पूर्व मिलने की संभावना है. सीएम नीतीश की ओर से यह भागलपुर और मुंगेर के लिए एक बड़ी सौगात है.

Image 55
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

भागलपुर और मुंगेर के खोलेगा विकास का द्वार

मंत्री ने बताया कि भागलपुर से मुंगेर के गंगा किनारे की लगभग 100 किलोमीटर दूरी में यह फोरलेन मरीन ड्राइव प्रस्तावित है, जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में योजना पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पटना की मरीन ड्राइव बिहार में चर्चा का विषय बनी है, उसी तरह यह परियोजना भी भागलपुर और मुंगेर के लिए विकास का नया अध्याय खोलेगी.

बाबा की नगरी को मिलेगा नया स्वरूप

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बाबा की नगरी अजगैबीनाथधाम,सुलतानगंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सजाने-संवारने में जुटी है. घाटों को पक्का किया जा रहा है और गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है. इसके अलावा अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.

सुलतानगंज में बहुत जल्द एयरपोर्ट का कल्पना होगा साकार

नितिन नवीन ने यह भी संकेत दिया कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट की परिकल्पना को भी जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. कांवरियों व आम लोगो के साथ व्यवसायी को सुविधा मिलेगा.सुलतानगंज में बन रहे गंगा रीवर फ्रंट की तरह पक्की घाट का काम तेजी से हो रहा है.आने वाले समय में अगुवानी-सुलतानगंज गंगा ब्रिज भी शुरू होगा.पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है.पथ निर्माण विभाग इस दिशा में भी बड़ी योजनाओं पर कार्य कर रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

11 जुलाई को मेला उद्घाटन, उससे पहले हो जाएगी स्वीकृति

मंत्री ने बताया कि 11 जुलाई को श्रावणी मेला का उद्घाटन होगा.संभावना है कि कैबिनेट से इससे पहले इस मरीन ड्राइव योजना को स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है.यह फोरलेन मरीन ड्राइव परियोजना न केवल यातायात और आवागमन को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी एक नई दिशा देगी. भागलपुर और मुंगेर के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक सौगात साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: सीमांचल की सीटों पर फिर नजरें टिकाएगी AIMIM, 2020 में मिली थी 5 सीटें, फिर लड़ सकती है अकेले चुनाव

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel