Bihar Video: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में जमीन के विवाद ने पूरे घर को उजाड़ दिया. छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या चाकू मारकर कर दी. पुलिस ने हत्यारे को जेल पहुंचाया. बड़े बेटे का श्राद्ध जब संपन्न हुआ तो गम में डूबी मां ने श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन सदमे में ही दम तोड़ दिया. मां को मुखाग्नि देने छोटे बेटे को जेल से निकाला गया. हथकड़ी लगी हाथों में ही उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी.
बिहार के भागलपुर जिले में जमीन के विवाद में छोटे ने बड़े भाई की हत्या चाकू से गोदकर कर दी. बड़े बेटे के श्राद्ध के अंतिम दिन मां ने दम तोड़ दिया. छोटा बेटा जेल से आया और मां को मुखाग्नि दी. pic.twitter.com/FTE6HCMEMP
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 3, 2025