23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार 2025 मिशन का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , राज्य को देंगे 20000 करोड़ की सौगात, मंत्री का ऐलान

PM Modi Bihar 2025 Mission: पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. 24 फरवरी को पीएम भागलपुर में होंगे. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस दिन पीएम बिहार 2025 मिशन का आगाज करेंगे.

PM Modi Bihar 2025 Mission: बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार का सफाया हुआ और दिल्ली के लोगों ने आपदा को बदलकर अवसर लाया है, उसी तरह आपको बिहार में भी देखने को मिलेगा.

बिहार को सौगात देने आ रहे हैं पीएम

जमुई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है. भागलपुर में जिस तरह से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इस दिन 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी.

केंद्रीय विवि का कर सकते हैं शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास कर सकते हैं. उनके आने से पहले ही सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए जनसुनवाई तक पूरी कर लेने की तैयारी है, जो 19 और 20 फरवरी को होनी है. विश्वविद्यालय का अकादमिक सत्र दो-तीन महीने में शुरू करने की तैयारी चल रही है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग के अलावा एक और जगह देखी जा चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गंगा किनारे तटबंध की भी दे सकते हैं सौगात

बाढ़ के दौरान गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए बरारी से सबौर तक तटबंध का निर्माण प्रस्तावित है. जून, 2024 में जल संसाधन विभाग ने उच्चस्तरीय तकनीकी टीम को भागलपुर भेज कर सर्वे कराया था. 10 किलोमीटर तक डाउनस्ट्रीम में तटबंध निर्माण की विजिबिलिटी का आकलन किया गया था. जगदीशपुर व सबौर के सीओ, छह अमीन और चार कर्मचारियों की टीम ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. यह तटबंध 10 किलोमीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और छह मीटर ऊंचा बनेगा. जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्यसचिव को तटबंध के बाबत 25 मार्च, 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था. इसकी भी घोषणा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने गया को दिया 1,437 करोड़ रुपए का तोहफा, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का भी किया निरीक्षण

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel