Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसे लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पिछले कुछ दिनों के दौरान दो बार बिहार आ चुके हैं. यहां उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश दिया. अब बारी एनडीए की थी. इस साल पहली बार बिहार की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मंच से कई संदेश दे दिए. भागलपुर में पीएम किसान सम्मान समारोह के मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए जहां ‘लाडला मुख्यमंत्री’ बताया, वहीं मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.
मंच पर गठबंधन के सभी दल प्रमुख थे मौजूद
मंच पर एनडीए में शामिल घटक दलों में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी मौजूद रहकर साफ संदेश दे दिया कि एनडीए एकजुट है और मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी. दरअसल, प्रधानमंत्री के बिहार में आयोजित इस कार्यक्रम को चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है. मंच पर पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी बातें करते भी नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को सहयोगी बताते हुए उनके कामों की भी तारीफ की.
इसे भी पढ़ें: PM Modi on Makhana: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड
सीएम नीतीश की तारीफ में खूब बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की भी सराहना की. उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले क्या होता था, यह भी बताया. सुशासन के पहले कुशासन और जंगलराज तक की बातें की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है तथा बिहार के विकास में सहयोग मिल रहा है. केंद्रीय बजट में मिले बिहार के तोहफों की भी चर्चा की. उन्होंने यहां तक कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार से देशभर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 80 लाख से अधिक किसान शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘लालू यादव को बेटे ने कर दिया है नजरबंद’, जदयू नेता ने तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप