Bihar Crime: भागलपुर के हबीबपुर थाना इलाका स्थित बदरे आलमपुर के रहने वाले मोहम्मद सद्दाम की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार देर रात एक बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी से हुए विवाद के दौरान सद्दाम और उसके भाई कोनैन को सोमवार रात एक बजे चाकू मार दिया गया.
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
इस घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने सद्दाम को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल कोनैन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मां व बहन समेत हमलावर गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबित हबीबपुर पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही हमलावर मोहम्मद सालेम समेत उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सिटी टू राकेश कुमार के अनुसार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस हमले के लिए मवेशी का मांस काटने वाले छुरे का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़े: आधुनिक धर्मशाला में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 89 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण