Bihar Crime: भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में महज 17 धूर जमीन को लेकर भाई और भतीजे ने दबिया से काटकर वृद्ध की हत्या कर दी. मृतक का नाम जहांगीरपुर बैसी निवासी कमलेश्वरी यादव (70) है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस संबंध में मृतक के पुत्र हरीस कुमार ने बताया की दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर चाचा अम्बिका यादव, अम्बिका यादव के पुत्र गौरव यादव, अम्बिका यादव की पत्नी नीतू देवी ने भाई सचिन यादव व बहन को मारपीट कर घायल कर दिया था. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने रंगरा थाने में आवेदन दिया था लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सुबह उठते ही किया हमला
उन्होंने बताया कि हम लोगों को चाचा व उसके पुत्र जान से मारने की धमकी दे रहे थे. हम लोग भय से दूसरे के घर सोते थें. पिता भी बुधवार की रात दूसरे के घर सोये थे. सुवह उठकर पिता घर आए ही थे कि अम्बिका यादव और गौरव कुमार ने दबिया से सर पर प्रहार कर दिया. पिता की चीख सुनकर बहन जुली कुमारी घर से बाहर निकली तो दोनों को घर से भागते देखा.
अस्पताल ले जाते वक्त मौत
घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद रंगरा थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
17 धूर जमीन पर विवाद
मृतक के पुत्र हरीस कुमार ने बताया कि 17 धूर जमीन पर दो मंजीला मकान है. जिसमें चाचा व हमलोग रहते हैं. वर्ष 2021 में ही जमीन व घर का बटवारा हो गया है. घर हम लोगों के हिस्से में आया था लेकिन चाचा जमीन का बटवारा मानने को तैयार नहीं थे. इसी को लेकर चाचा के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. मामले की जांच में जुटी रंगरा थाने की पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: बिहार के बांका में श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे उपमुख्यमंत्री, किया गया हेलीपैड का निरीक्षण