Bihar Crime: भागलपुर में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने उस महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी की है और स्थानीय थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वॉक के दौरान हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला करीब 5:45 बजे वॉक के लिए निकली थी. घर से थोड़ी दूरी पर रूककर वह किसी से बात करने लगी. बस इतनी ही देर में काले रंग की बाइक से 2 अपराधी वहां पहुंचे. एक बदमाश गाड़ी से नीचे उतरा, जबकि दूसरा आगे बढ़ गया और उसने पिस्टल सटाकर महिला के गले से चेन छीन लिया.
विरोध करने पर बुजुर्ग को मारा धक्का
महिला ने जैसे ही विरोध किया तो उस अपराधी ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तो दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. अभी तक थाने में मामला दायर नहीं किया गया है. इधर जीरोमाइल थाना प्रभारी मुरलीधर शाह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कॉलोनी में दहशत
जिस कॉलोनी में यह घटना घटी है वहां रहने वाले लोग दशहत में आ गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में दहशत का माहौल है, छिनतई की घटना यहां पहले भी हो चुकी है. नाराज स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
(ईशु राज की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: दरभंगा में लगेगा जॉब कैंप, युवाओं को मिलेंगे रोगजार के अवसर