22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अब नये रंग में दिखेगा पुराना भागलपुर, स्मार्ट रूपरेखा के लिए शहर को पुनरोद्धार करने की बिहार सरकार ने शुरू की तैयारी

भागलपुर की ऐतिहासिक विरासत और सेंट्रल बिजनेस मॉडल को ध्यान में रख शहर के पुनरोद्धार की योजना तैयार की जा रही है.

ब्रजेश, भागलपुर

भागलपुर की ऐतिहासिक विरासत और सेंट्रल बिजनेस मॉडल को ध्यान में रख शहर के पुनरोद्धार की योजना तैयार की जा रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना पर शहरी विकास एवं आवास विभाग ने काम शुरू कर दिया है. इसका उद्देश्य भागलपुर के पुराने वैभव को संजोते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस एक स्मार्ट, सांस्कृतिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करना है. पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत शहर के ऐतिहासिक स्थलों, पुरानी इमारतों और धरोहरों का संरक्षण प्रमुख प्राथमिकता होगी. इन इमारतों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और उपयोग के नये तरीके खोजे जायेंगे, जिससे इनका मूल स्वरूप भी बना रहे और आधुनिक जीवन में उपयोगी साबित हो सके. साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित और आकर्षक पैदल मार्ग बनाये जायेंगे.

इस योजना में शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के रूप में पुनर्गठित किया जायेगा. पुराने भागलपुर की गलियों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा जायेगा, जो स्थानीय पहचान को मजबूत कर सके. इसके जरिए न सिर्फ भागलपुर की ऐतिहासिक पहचान को फिर से जीवंत किया जायेगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और शहरी जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.

जरूरतों व समस्याओं का क्षेत्रवार होगा अध्ययन

शहर के पुनरोद्धार की योजना में 11 प्रकार के वर्क स्कोप निर्धारित है. इसमें प्रमुख रूप से स्थानिक स्थानिक विश्लेषण यानी, शहर के भूगोल, आबादी, जरूरतों और समस्याओं का क्षेत्रवार अध्ययन किया जायेगा. वहीं, शहर से जुड़े सभी पक्षों यानी निवासी, व्यापारी, अधिकारी आदि की पहचान कर उनसे बातचीत और सुझाव लिए जायेंगे. इसके बाद योजना तैयार की जायेगी.

यातायात साधनों की बेहतरी की बनेगी योजना

परिवहन एवं गतिशीलता योजना के तहत शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क, बस व अन्य यातायात साधनों को बेहतर बनाने की योजना बनेगी. बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण के तहत पानी, बिजली, सीवरेज, सड़क आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं को फिर से सुधारा या बनाया जायेगा.

कंसल्टेंट एजेंसी बहाली के लिए जारी किया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल

योजना के कार्यान्वयन के लिए शहरी विकास एवं आवास विभाग कंसल्टेंट एजेंसी बहाल करेगी. इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है. इनके लिए अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गयी है. प्री-बिड मीटिंग 12 अगस्त को होगी. तकनीकी बिड 27 अगस्त को खोली जायेगी. ये मुख्य कार्य होंगे

– पार्क, झील, नदी किनारा, हरियाली और खुले सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाया जायेगा.

– पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की योजना तैयार की जायेगी.

– शहर को पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel