27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में एक ऐसा स्कूल जहां शिक्षक ही नहीं, टोला सेवक और रसोइया कर रहे संचालन

Bihar News: भागलपुर में एक ऐसा स्कूल है, जहां शिक्षक ही नहीं है. टोला सेवक और रसोइया स्कूल का संचालन कर रहे है. इस विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के 62 बच्चे नामांकित हैं.

ऋषव मिश्रा कृष्णा/ Bihar News भागलपुर में मिरजानहाट स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय माणिकपुर की स्थिति ऐसी है, जो बिना शिक्षक के ही चल रहा है. वो भी एक-दो दिनों के लिए नहीं, पिछले 25 दिनों से बिना शिक्षक के ही यह स्कूल चल रहा है. विद्यालय की दो महिला रसोइयों और शिक्षा सेवक द्वारा संचालन किया जा रहा है. शहर के विद्यालय के प्रति अधिकारियों की ऐसी उदासीनता शिक्षाविदों और शिक्षा क्षेत्र से रुचि रखने वाले लोगों के लिए आश्चर्य का विषय है. आखिर इतने दिनों तक कोई विद्यालय शिक्षक विहीन कैसे रह सकता है.

जिस शिक्षिका को प्रतिनियुक्त किया उसने नहीं दिया योगदान

इस विद्यालय में नगर शिक्षिका ममता कुमारी कार्यरत थीं. 31 जनवरी को अवकाश प्राप्त करने के बाद विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया. नगर निगम के विद्यालय अवर निरीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय कलबगंज की शिक्षिका सुनीता कुमारी जायसवाल को विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया, लेकिन उन्होंने विद्यालय में योगदान नहीं दिया और अधिकारियों ने भी विद्यालय की सुध नहीं ली.

विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के 62 बच्चे हैं नामांकित

विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के 62 बच्चे नामांकित हैं. अधिकतर बच्चे रोज आते हैं. मध्याह्न भोजन योजना भी संचालित होता है. हालांकि मंगलवार को 16 बच्चे ही विद्यालय पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के पास ही यज्ञ हो रहा है, इस कारण से बच्चे कम आये. सभी बच्चों को एक ही कक्षा में बैठा कर शिक्षा सेवक विनोद कुमार सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक की रीडिंग दिलवा रहे थे.

शिक्षा सेवक ने कहा

शिक्षा सेवक ने विनोद कुमार ने कहा कि उनका काम बच्चों को प्रोत्साहित कर विद्यालय लाना है, लेकिन वे क्लास लेने, हाजिरी लेने और मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट भेजने का कार्य करते हैं. प्रधानाध्यापक का प्रभार अब तक किसी को नहीं दिया गया है. चिंता है कि फरवरी की अनुपस्थिति कौन भेजेगा और यदि अनुपस्थिति नहीं गयी, तो उनका वेतन रुक जायेगा.

Also Read: Bihar Crime: महिला के चक्कर में दो बच्चों की उजड़ गयी हंसती खेलती दुनिया, प्रेमी ने प्रेमिका के बाद पत्नी के सीने में दाग दी गोली

अभिभावकों ने कहा- बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे अधिकारी

अभिभावक अमन-चैन भारती, गणेश मंडल, मुकेश झा आदि ने कहा कि उनलोगों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार काफी खर्च कर रही है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं. वे लोग जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देंगे. नगर निगम के विद्यालय अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर विद्यालय में तत्काल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel