Bihar News: भागलपुर शहर में एक बार फिर झपटमारी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. पिछले 10 दिनों में इशाकचक और तिलकामांझी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की चेन झपट ली गई. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इन वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी किसी पुराने झपटमार से मेल नहीं खा रहे हैं. इससे पुलिस को शक है कि कोई नया झपटमार गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है.
हटिया रोड की घटना से मिला सुराग
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड पर हुई एक झपटमारी के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश दिख रहे हैं. पुलिस ने दो साल पुराने सीसीटीवी फुटेज से उसकी तुलना की, लेकिन कोई समानता नहीं पाई गई. इससे साफ है कि यह कोई नया अपराधी है, जो पहले पकड़े गए या पहचाने गए झपटमारों से अलग है. थानेदार शंभु पासवान के अनुसार, फुटेज की क्वालिटी खराब जरूर है, लेकिन प्राथमिक जांच में साफ हो गया है कि यह चेहरा किसी पुराने अपराधी से मेल नहीं खाता है.
जोगसर थाने से भी ली जा रही मदद
इस मामले में पुलिस ने जोगसर थाने की भी मदद ली है, क्योंकि वहां पहले भी कई झपटमारी की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस को उम्मीद है कि संयुक्त रूप से काम करके आरोपी तक जल्दी पहुंचा जा सकेगा. इसी के साथ एक और अन्य घटना सामने आई है जो न्यू विक्रमशिला कॉलोनी की है, जहां वायुसेना में कार्यरत एक सार्जेंट की मां से चेन झपटी गई. इस मामले में इशाकचक पुलिस को अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है. पुलिस अब मोबाइल टावर लोकेशन यानी टावर डंप डेटा की मदद ले रही है, ताकि उस समय उस इलाके में मौजूद संदिग्ध मोबाइल नंबरों का पता लगाया जा सके.
बढ़ रहे बाइक चोरी के मामले
भागलपुर के आरबीएसएस रोड स्थित मंडीचक निवासी डॉ. अलोक भास्कर ने बताया कि गत 24 जून को उनकी बाइक भी चोरी की गई है. घटना सुबह 11:30 बजे की है. उन्होंने बताया कि इस दिन वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने निकले थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक निर्माणाधीन आरओबी के पास स्थित अद्भूत हनुमान मंदिर के पास खड़ी की थी. वापस आकर देखा तो उनकी नीले रंग की बाइक वहां से गायब थी. उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक लेकर बस स्टैंड की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं. इशाकचक थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है.

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाशों द्वारा भागलपुर में बाइक चोरी की बात कही गई है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: एसडीओ के आदेश के बाद बदला गया भागलपुर-कहलगांव के बीच भारी वाहनों का रूट