Bihar Tourism: अगर आप भागलपुर में रहते हैं या वहां घूमने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब भागलपुर में भी गंगा किनारे बैठकर सुकून के पल बिताना और खूबसूरत नजारे देखना पहले से ज्यादा आसान होने वाला है.
12 किलोमीटर लंबा होगा यह रिवर फ्रंट
भागलपुर में गंगा किनारे एक बड़ा रिवर फ्रंट तैयार किया जा रहा है, जो बरारी घाट से चम्पानगर तक करीब 12 किलोमीटर लंबा होगा. इस प्रोजेक्ट में लगभग 163 करोड़ रूपए खर्च किये जा रहे हैं. फिलहाल, बरारी घाट पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यह हिस्सा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
कई फन एक्टिविटीज होंगी शामिल
यह रिवर फ्रंट सिर्फ बैठने और टहलने की जगह नहीं होगी, बल्कि यहां योग, स्केटिंग, पढाई, गीत-संगीत और नौका विहार जैसी कई फन एक्टिविटीज की सुविधा भी मिलेगी. यह जगह युवाओं और बच्चों के लिए भी काफी आकर्षक बन जाएगी.
गंगा की खूबसूरती और डॉलफिन का करतब
शाम के समय ढलते सूरज की रौशनी जब गंगा के पानी पर पड़ती है और डॉल्फिन्स पानी में अठखेलियां करती है तो नजारा बेहद शानदार होता है. रिवर फ्रंट से यह दृश्य और भी नजदीक से देखे जा सकेंगे, जिससे लोगों को प्रकृति की ओर करीब जाने का अनुभव मिलेगा.
बढेगा पर्यटन, शहर को मिलेगी नई पहचान
रिवर फ्रंट के तैयार होने से भागलपुर को एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलेगा. पर्यटक यहां गंगा की सुन्दरता के साथ आस-पास के घाटों, बाजारों और ऐतिहासिक जगहों को भी एक्स्प्लोर कर सकेंगे. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ विकास का प्रतीक है, बल्कि शहर को एक नई पहचान और गौरव भी देगा.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: दरभंगा के इस कुक के बिना नहीं चलता है फराह खान का काम, रखती हैं बेहद खास ख्याल, किचन में लगवाया एसी