भागलपुर के बसंतपुर गांव में शनिवार को फिटनेस आइकॉन राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन का जोरदार स्वागत किया गया. गांव पहुंचने पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव, हम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सनोज यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल और देसी जिम के संस्थापक नंदू कुमार ने उन्हें फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए राजा यादव ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. कहा कि आज के युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं, जो उनके भविष्य को तबाह कर सकता है. युवाओं को चाहिए कि वह नशा छोड़ें और फिटनेस को अपनाएं. कहा कि एक समय था जब अपने बिहार के हरेक घरों में पहलवान मिलते थे, लेकिन आज पंचायत में भी एक पहलवान नहीं मिलते हैं. राजा यादव ने देसी जिम के लड़कों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लड़कों का प्रयास तारीफ करने योग्य है. मौके पर विजय यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. इसके लिए नियमित व्यायाम और संतुलित जीवनशैली जरूरी है. उन्होंने देसी जिम की पहल की सराहना करते हुए युवाओं से फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है