श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज-कांवरिया पथ पर बढ़ती भीड़ और वाहनों की आवाजाही के बीच दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. पहली घटना सुलतानगंज के मुख्य कांवरिया मार्ग की है, जहां कांवरिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवरिया वाहन को जब्त कर थाना लायी. दूसरी घटना सुलतानगंज-देवघर मुख्य पथ पर कठपुलवा के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस ने टोटो वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार नूतन देवी और कन्हैया कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रावणी मेला के दौरान भारी भीड़ और अव्यवस्थित वाहन संचालन से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप
जगदीशपुर पंचायत की एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में महिला ने दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर लाठी से सिर फोड़ दिया. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है