भागलपुर.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के पास शनिवार को एक खून के दलाल को पकड़ कर बरारी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. धराया युवक बड़ी खंजरपुर का रहने वाला संजय कुमार है. वह पहले सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था. उसने एक मरीज के परिजन को ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही. दरअसल गायनी विभाग में भर्ती एक महिला को खून की जरूरत पड़ी. महिला चिकित्सक ने महिला के परिजन को कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर एक यूनिट ब्लड लेकर आयें. वहां जाकर परिजन दलाल के चक्कर में पड़ गया. जब इसकी सूचना महिला चिकित्सक को मिली तो उसने जाकर पहले दलाल को डांट फटकार लगायी. कर्मियों ने पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल प्रबंधक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है