22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 25 को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ रहेंगे उपस्थित, मोहल्लों में करेंगे भ्रमण : डीएम

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी.

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त शुभम कुमार, निगम के सभी वार्ड पार्षद, संबंधित पदाधिकारी व शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे.

बैठक को जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. अब जिन लोगों ने अपने प्रपत्र के साथ साक्ष्य नहीं दिया है, उन्हें प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने कहा कि नयी मतदाता सूची 2025 में शामिल लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में मौजूद हैं.

ऐसे मतदाताओं को केवल 2003 की मतदाता सूची में भाग संख्या, बूथ नंबर और अपना सीरियल नंबर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना है या उस सूची के अंश को चिन्हित कर देना है. इसके अलावा, उनके संतान जैसे बेटा या बहू को अपने पिता के 2003 की सूची में नाम होने का प्रमाण एवं कोई एक स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेज देना होगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 25 जुलाई को भागलपुर के प्रत्येक बूथ पर संबंधित बीएलओ सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. वे अपने बीएलए के साथ संबंधित मोहल्लों का भ्रमण करेंगे. वार्ड पार्षद अपने-अपने बीएलओ के साथ समन्वय कर उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे.

मेयर ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद जागरूक हैं और नगर आयुक्त ने आशंकाओं का समाधान किया है. नगर आयुक्त ने बताया कि 38 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों को किसी नये दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में मिल जायेगा, जो उनके लिए साक्ष्य होगा. वहीं, 21 से 38 वर्ष के वोटरों को अपने माता या पिता का नाम 2003 की सूची में दिखाकर, उसके साथ कोई एक स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेज देना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान का अधिकार ही ऐसा अधिकार है जो राजा और रंक दोनों को एक समान मूल्य देता है. इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न हो. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में छूटे लोगों के लिए आज सभी वार्डों में लगेगा कैंप

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत जिन लोगों का वेरिफिकेशन अधूरा रह गया है या जरूरी दस्तावेज जमा नहीं हो सके हैं, उनके लिए नगर निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के मतदान बूथों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे. इन कैंपों में बीएलओ और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. संबंधित नागरिकों को दस्तावेज जमा करने तथा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने में सहायता प्रदान करेंगे. नगर निगम का यह प्रयास पुनरीक्षण कार्य को पूर्णता देने और योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel