वरीय संवाददाता, भागलपुर
भारतीय पोषण संघ का 57वां वार्षिक सम्मेलन 14 -15 नवंबर को राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद में होना है. इसे लेकर ब्राउजर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी व भारत के सभी चैप्टर कंवेनर ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन रिलीज किया था. इसी कड़ी में भागलपुर चैप्टर ने शनिवार को पीजी होम साइंस विभाग में विधिवत रूप से सभी सदस्यों जारी किया है.साथ ही चैप्टर के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे निर्धारित समय पर उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना शोध पत्र समर्पित करे और निबंधन कराये. चैप्टर कन्वीनर प्रो फारूक अली या विभागाध्यक्ष डॉ शेफाली से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, डॉ ममता कुमारी, डॉ रेनू रानी जायसवाल, डॉ अंजू सिंह, डॉ प्रमिला प्रसाद, डॉ एमपी साह, डॉ सीमा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है