BSRTC Service: बिहार के भागलपुर जिले के लोगों के लिए बेहद खास खबर आ गई है. अगर यहां के लोगों को दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है तो, टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, जल्द ही दूसरे राज्यों जैसे कि, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ अन्य कई राज्यों के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की जाएगी. कई बार ऐसा होता है कि, लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है और ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है. कई तरह की परेशानियां होती है. ऐसी स्थिती में यह फैसला लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा.
दिल्ली-यूपी के साथ इन राज्यों में जाना आसान
जानकारी के मुताबिक, भागलपुर से बड़ी संख्या में लोग रोजगार को लेकर दूसरे राज्यों में जाते हैं. यूपी, दिल्ली, पंजाब ये सभी ऐसे राज्य हैं जहां लोग रोजगार की तलाश में पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रेन में भीड़ की समस्या झेलनी पड़ती है. भीड़ के कारण लोगों को काफी दिक्कतें भी होती है. यात्रियों की इन तमाम परेशानियों को देखते हुए अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया. इस निर्णय के बाद भागलपुर के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिले के लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी.
कब तक शुरू होगा बस का परिचालन
वहीं, बस सेवा शुरू करने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, कई राज्यों के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है और सभी जगहों से सहमति मिल गई है. उम्मीद है कि, अगले तीन महीने के अंदर बस सेवा शुरू करने की तैयारी है. जैसे ही सभी कागजी प्रक्रिया पूरी होगी, सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी. इधर, सुविधाओं को लेकर बात की जाए तो, बेहतर सीट होंगे, स्लीपर की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे तो वहीं बस में चार्जिंग प्वाइंट भी मिलेगा. वहीं, बस का किराया बजट में ही रहने का अनुमान है.