-निगम की जिम्मेदारी कम कर बुडको को सौंपा काम, तीन महीने में 40 में केवल 12 कार्यों के लिए ही एजेंसी बहाल
ब्रजेश, भागलपुरनगर निगम की तर्ज पर अब बुडको भी सुस्त कार्यशैली के लिए चर्चा में है. जिस उम्मीद के साथ निगम की जिम्मेदारियों को बांटते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी बुडको को दी गयी, वह उस अपेक्षा पर खरी नहीं उतर रहा है. बुडको को यह सोच कर जिम्मा सौंपा गया था कि वह समय पर टेंडर जारी कर ठेका एजेंसियों की बहाली करेगा और निर्माण कार्यों को गति देगा. हकीकत यह है कि बीते तीन महीनों में
आवंटित 40 कार्यों में से करीब 12 कार्यों के लिए ही एजेंसी बहाल की जा सकी है.
चिंता की बात यह है कि इनमें से भी महज 5-6 योजनाओं पर ही कार्य शुरू हो पाया है. शहरी क्षेत्र मेंएक-दो जगहों पर ही सड़क और नाला निर्माण की शुरुआत हुई है, जो बेहद निराशाजनक है. स्थानीय लोग और पार्षद अब सवाल उठा रहे हैं कि जब बुडको भी नगर निगम जैसी कार्यशैली अपनाने लगे, तो निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा दोनों ही संदेह के घेरे में आ जाती है. यदि जल्द ही कार्यों में तेजी नहीं लायी गयी, तो बारिश के मौसम में सड़कों और नालों की स्थिति और बिगड़ सकती है.यहां सड़क और नाला बनाने की मिली है जिम्मेदारी
भागलपुर शहरी क्षेत्र सहित कहलगांव, पीरपैंती, सुलतागंज, हबीबपुर व अन्यमिरजानहाट और सिकंदपुर रोड की जिम्मेदारी लेने के बाद भी उपेक्षित
मिरजानहाट और सिकंदरपुर राेड को बनाने की जिम्मेदारी बुडको ने ली है. बावजूद, इसके यह अब उपेक्षित है. मिरजानहाट रोड सालों से नहीं बनी है. यह रोड जब बाजार समिति सक्रिय थी, तभी बनी थी. इसके भंग होने के बाद से निर्माण की योजना नहीं बनी. अब बुडको को मिली है, तो ठेका एजेंसी बहाल कर काम शुरू नहीं करा सका है. यही हाल, सिकंदरपुर रोड की है. बारिश में यह रोड डूब जा रहा है. तीन फीट जलजमाव को पार कर लोगों को घर आना-जाना करना मजबूरी बन जाता है. अभी भी सड़क पर जलजमाव है.
ये कार्य होंगे, तो दिखेगा विकास
1. त्रिमूर्ति चौक से रेलवे ढाला गुमटी नंबर 13 तक सड़क व नाला : 1.05 करोड़ रुपये2. वार्ड 34 में बढ़ई टोला काली स्थान गली में सड़क व नाला : 1.11 करोड़ रुपये3. विश्वविद्यालय रोड में सराय तक नाला निर्माण: 1.11 करोड़ रुपये
4. वार्ड 41 में जरलाही रोड में मारुफचक होकर दाउदवाट तक पीसीसी सड़क व दोनों ओर नाला निर्माण : 8.46 करोड़ रुपये5. वार्ड 51 में कुतुबगंज में कोइली रोड होकर मानिकपुर दुर्गा स्थान वारसलीगंज तक : 3.51 करोड़ रुपये6. बौंसी रोड मोजाहिदपुर से पन्ना मिल से वार्ड 46, 45, 44 व 43 होकर हुसैनाबाद तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण : 3.01 करोड़ रुपये7. शीतला स्थान चौक से मिरजानहाट बागबाड़ी होकर अलीगंज तक सड़क व नाला निर्माण : 5.14 करोड़ रुपये8. नाथनगर में सरदारपुर होते हुए विषहरी स्थान चौक तक पीसीसी सड़क व नाला : 1.46 करोड़ रुपये
9. बाल्टी कारखाना चौक से कारखाना रोड तक पीसीसी व ढक्कन सहित नाला : 1.79 करोड़ रुपये10. उर्दू बाजार मस्जिद चौक से वाजिद अली लेन से सराय मुख्य सड़क तक पीसीसी व नाला : 91.34 लाख रुपये11. सिकंदरपुर पानी टंकी से मिरजानहाट दुर्गा स्थान तक सड़क व नाला : 1.18 करोड़ रुपये12. वार्ड 17 में किलाघाट रोड विश्वविद्यालय सराय के मुख्य पथ से महादेव सिंह कॉलेज होकर गोलाघाट तक सड़क व नाला : 1.79 करोड़ रुपये
13. इस्ट गुड़हट्टा रोड से पनहट्टा चौक, शीतला स्थान चौक होकर गोराडीह रोड में बौंसी रेल पुल तक ढक्कन सहित नाला: 1.79 करोड़ रुपये14. सच्चिदानंद नगर में शिव मंदिर के निकट प्याऊ: 07.30 लाख रुपये
कोट
भागलपुर शहर सहित विभिन्न 40 जगहों पर सड़क, नाला व अन्य कार्य मिला है. दर्जन भर एजेंसी का चयन कर लिया गया है. पांच-छह जगहों पर काम भी शुरू करा दिया गया है. कार्य में अब तेजी लायी जायेगी. जिन योजनाओं के लिए एजेंसी चयन नहीं हो सकी है, उसको गंभीरतापूर्वक लेकर टेंडर फाइनल किया जा रहा है.अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंताबुडको भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है