बिजली एसडीओ ने कहा- पोल गिरा और जानमाल को नुकसान हुआ, तो जिम्मेदार होंगा बुडको, दी जायेगी चेतावनी पत्रशहर के दक्षिणी क्षेत्र में नाला निर्माण के नाम पर बुडको की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. इस्ट गुड़हट्टा रोड से पनहट्टा चौक, शीतला स्थान चौक होकर गोराडीह रोड में बौंसी रेल पुल तक ढक्कनयुक्त नाला निर्माण का जिम्मा नगर विकास एवं आवास विभाग ने बुडको को सौंपा है. यह परियोजना 1.79 करोड़ रुपये की लागत से चयनित एजेंसी के जरिये शुरू की गयी है, लेकिन कुछ दिन काम के बाद बीते 15 दिनों से काम ठप है.
सबसे गंभीर समस्या यह है कि खुदाई के दौरान बिजली पोलों का सपोर्टिंग बेस मिट्टी के साथ हटा दिया गया है, जिससे कई पोल अब हवा में झूल रहे हैं. यह हादसे को दावत दे रहा है. यह व्यस्त मार्ग है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुडको की ओर से न तो सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं और न ही किसी प्रकार का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है.
बिजली पोलों की स्थिति देख एसडीओ ने जतायी नाराजगी
मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि खुदाई के कारण कई पोल असुरक्षित हो गये हैं. गिरने की स्थिति में आ गये हैं. यदि किसी तरह का जानमाल का नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बुडको की होगी. एसडीओ ने बताया कि वे इस मामले को लेकर बुडको के सहायक अभियंता को चेतावनी पत्र जारी देंगे, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई हो सके और दुर्घटना से बचा जा सके.काम के शुरुआत में ही लापरवाही, तय समय पर नाला बन पाना संशय
गुड़हट्टा चौक से सिकंदपुर रोड में नाला निर्माण कार्य की शुरुआत में ही बुडको की लापरवाही सामने आ गयी है. काम बीच में छोड़ दिया गया है. इससे तय समय पर कार्य पूरा हो पाने पर संशय बना हुआ है. दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. खासकर दुकानों के सामने बने गड्ढों ने बिक्री पर सीधा असर डाला है. ग्राहक दुकानों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. कुछ दुकानों को तो बंद रखना पड़ रहा है, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है.
कोट
नाला निर्माण शुरू हो गया है तो इसको बंद नहीं रखना है. इसकी जानकारी ली जायेगी. खुद निरीक्षण करेंगे. जहां तक बिजली पोल की बात है, तो उसको भी देखा जायेगा और सावधानी से काम कराने की हिदायत दी जायेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना घटने की नौबत नहीं आ सके. अखिलेख प्रसाद, कार्यपालक अभियंताबुडको, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है