शाहकुंड में पांच कांवरियों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करने पर शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने 14 नामजद और 250 अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने सड़क जाम के क्रम में स्थानीय लोगों ने बेवजह पुलिस से धक्का मुक्की, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास करने, गाली गलौज कर अशांति कायम करने व थाना से जबरन शव उठा सड़क पर रखने व पुलिस से नोकझोंक की बात कही है. 13 नामजद और 250 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष ने कसवा खेरही गांव के देवू यादव, अनिल यादव, मनीष ठाकुर, भूम यादव, प्रमोद यादव, उमेश यादव, फंटूश यादव, आलोक कुमार, पंकज कुमार, बमबम कुमार, साजन यादव, रवींद्र पासवान, तहवलनगर गांव के कपिलदेव साह, कुंदन साह सहित 250 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. रविवार की रात कसवा खेरही और पुरानी खेरही गांव के पांच कांवरियों की मौत अनियंत्रित पिकअप के नदी में चले जाने से हो गयी थी. रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने सहायता राशि की मांग को लेकर सड़क जाम किया था.
प्रेमिका की बेवफाई से परेशान प्रेमी ने गले में फंदा लगा की खुदकुशी
शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दरियापुर चौक पर किराये के मकान में रह रहे प्रेमी मुन्ना कुमार हरि ने प्रेमिका के बेवफाई से परेशान हो गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर सजौर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रेमी युवक मुन्ना हरि की मां ने बताया कि बेटा खंजरपुर की एक युवती से प्रेम करता था. युवक मुन्ना हरि का मोबाइल पर प्रेमिका से बात करने के क्रम में विवाद हो गया, जिससे नाराज प्रेमी ने घर में फंदा लगा खुदकुशी कर ली. मां ने बताया कि युवती के परिजनों के धमकी देने से मेरा पुत्र भय से भाई के साथ दरियापुर में रहता था. मृत युवक मूलरूप से भागलपुर के मायागंज निवासी था. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है