23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रेल हादसा या साजिशन हत्या? छोटू कुरैशी की मौत बना रहस्य

बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मुगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है.

बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मुगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है. मंगलवार को कव्वाली मैदान के पास से बोरी में बंद उसका शव बरामद हुआ था. शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव एक बोरी में पैक था, जिसमें उसका सिर बाहर निकला हुआ था और दाहिने पैर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से कटा हुआ था. मृतक के परिजनों ने बताया था कि छोटू नशे का आदी था और उसकी चोरी व छिनतई जैसे कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. वहीं चार वर्ष पूर्व उसकी गर्भवती पत्नी की हत्या में जिन आरोपियों के नाम आए थे, उनके साथ भी छोटू की नजदीकी थी. बताया जा रहा है कि 19 जुलाई 2021 को पत्नी काजल की हत्या के समय छोटू पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह कई अपराधियों के निशाने पर था. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि छोटू की मौत रेल दुर्घटना में नहीं, बल्कि साजिश के तहत हुई है. लोगों का कहना है कि अगर मौत ट्रेन से कटने से हुई होती, तो रेलवे पुलिस को शव की बरामदगी करनी चाहिए थी. आखिर शव को बोरी में पैक कर घर से महज 50 मीटर दूर कौन फेंक दिया. मृतक के एक रिश्तेदार ने दावा किया कि छोटू की पत्नी की हत्या में संलिप्त इमरान उर्फ मुर्गा (जो कुख्यात टिंकू मियां गैंग से जुड़ा है) और रहमत के साथ उसका उठना-बैठना था. हालांकि, मौत को लेकर परिजनों कोई जानकारी नहीं है.

डीएसपी का दावा : मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई मौत

मामले को लेकर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. पुलिस के मुताबिक युवक हबीबपुर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत ही गई. डीएसपी 2 के अनुसार, युवक के किसी साथी ने उसे घायल अवस्था में घर पहुंचाया, जिसका एक वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद है. पुलिस का कहना है कि युवक की घर पर ही मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को बोरी में बांधकर फेंक दिया. हालांकि़ पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार युवक का दाहिना पैर पूरी तरह से कट चुका था, तो कोई उसे लगभग दो किलोमीटर दूर तक कैसे घर पहुंचा सकता है? फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel