24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur newsमुख्य पार्षद ने किया कई राज्य से आये कांवरियों का सम्मान

नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देश-विदेश से पधारे कई कांवरियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया.

श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी सुलतानगंज में भक्ति के साथ-साथ अतिथि-सत्कार की अनुपम मिसाल देखने को मिली. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देश-विदेश से पधारे कई कांवरियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया. मुख्य पार्षद ने सभी श्रद्धालुओं को सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. बाबा भोलेनाथ से उनकी कुशलता की कामना की. उन्होंने कहा कि कांवरियों का सम्मान सुलतानगंज की परंपरा का हिस्सा है और यह नगर की पहचान बन चुकी है.उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. इससे बाबानगरी की गरिमा और श्रद्धा का संदेश दूर-दूर तक जाता है. सम्मान प्राप्त कांवरियों ने भी नगर परिषद के इस भावपूर्ण कार्य की सराहना की, कहा कि सुलतानगंज की धरती पर उन्हें आत्मीयता और अपनापन अनुभव होता है. मेला क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और सम्मान का एक सुंदर संदेश दिया.

जलजमाव से फिसलन को ले स्टेशन प्रबंधक ने दिये सुधार के निर्देश

श्रावणी मेले के दौरान लाखों कांवरिये सुलतानगंज पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई और सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार को प्लेटफार्म संख्या एक स्थित शीतल पेयजल बूथ के आसपास भारी जल जमाव देखा गया, जिससे यात्रियों को आवागमन में असुविधा हुई और फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गर्मी और भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से ठंडा पेयजल मुहैया कराने के लिए पेयजल बूथ लगाया गया है, लेकिन उसके आसपास जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से पानी जमा हो गया. कांवरियों और यात्रियों को गिरने का खतरा बना रहा. स्थिति की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने संबंधित सफाईकर्मियों को तत्काल जलनिकासी और फर्श सुखाने के निर्देश दिये. उन्होंने प्लेटफार्म और परिसर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार लाने का आदेश दिया. स्थानीय यात्रियों ने भी मांग की है कि श्रावणी मेला के दौरान स्टेशन की साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel