Bihar News: बिहार में भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित निस्फअंबे गांव शुक्रवार दोपहर उस वक्त मातम में बदल गया, जब गोशाला पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा करीब 12 बजे हुआ, जब गांव के दो बच्चे 8 वर्षीय हर्ष कुमार और बादल कुमार पोखर के किनारे खेल रहे थे.
पहले एक फिसला, फिर दूसरा डूबा बचाने में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेल के दौरान अचानक हर्ष का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पड़ा. उसके पीछे दौड़कर बादल भी उसे बचाने के प्रयास में पोखर में उतर गया, लेकिन गहराई और कीचड़ में फंसकर दोनों की जान चली गई. इस दृश्य को पास में मौजूद एक तीसरे बच्चे ने देखा और गांव में शोर मचाया.
ग्रामीणों ने निकाला बाहर, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत
गांव के लोग मौके पर दौड़े और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पोखर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरों में मातम पसरा हुआ है और गांव की गलियों में सन्नाटा गूंज रहा है.
पोखर की सुरक्षा पर उठे सवाल, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोखर के चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं था. बच्चों के खेलने की जगह पर पानी खुला छोड़ देना प्रशासन की घोर लापरवाही है. लोगों ने मांग की है कि अब पोखर को सुरक्षित किया जाए ताकि ऐसी घटना फिर न हो.
पंचनामा के बाद शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार में जमीन के नाम पर राजस्व कर्मी मांग रहे थे रिश्वत, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ धर दबोचा