बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने भाग लिया. करीब 70 विज्ञान के मॉडलों का बच्चों ने प्रदर्शन किया. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार, स्वीटी दत्ता, वन्दिता वर्मा व अभिभावकों कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बच्चों ने बेस्ड लर्निंग एवं एक्सपीरियंस लर्निंग के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर विज्ञान एवं पर्यावरण के बारे में जानकारी दी. आने वाले समय में जल की समस्या, प्रदूषण की समस्या, ऊर्जा की समस्या आदि से निजात पाने के लिए उपाय बताये. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बच्चों को पर्यावरण विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी या पर्यावरण विज्ञान से जुड़े हुए क्रियाकलाप से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्वेता, रश्मि कुमारी, फरहीन नाज, रिया कुमारी, मानवी घोष, शशि सिंह, आकांक्षा सुमन, प्रीति कुमारी, सुरभि सुमन आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है