– शाहजंगी मेला मैदान से कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह करीब 5.15 बजे की घटना, लाठी-डंडे चले, पथरावमुहर्रम को लेकर पहलाम करने आये दो अखाड़ा जुलूस आगे-पीछे को लेकर आपस में भिड़ गये. दाेनों अखाड़ा में शामिल लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. पत्थरबाजी भी किया. उग्र लोगों ने खंजरपुर की ताजिया को तोड़ दिया. घटना सोमवार की सुबह करीब 5.15 बजे की है. रविवार की रात शाहजंगी तालाब में पहलाम के लिए एक-एक कर 87 अखाड़ा जुलूस पहुंचे थे. पहलाम का सिलसिला सोमवार की सुबह तक जारी रहा. घटना को लेकर जिला प्रशासन व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.
खंजरपुर इमामबाड़ा के खलीफा जावेद अंसारी ने घटना को लेकर हबीबपुर थाना में चंपानगर के हसनाबाद व मिर्गीयासचक के अखाड़ा में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 5.15 बजे शाहजंगी मेला मैदान से कुछ पहले खंजरपुर का अखाड़ा आगे था. तभी सम्मलित रूप से आगे बढ़ रहे हसनाबाद व मिर्गीयासचक अखाड़ा में शामिल लोगों ने जबरन खंजरपुर अखाड़ा को पीछे धक्का देना शुरू कर दिया. खलीफा जावेद अंसारी ने बताया कि इसका विरोध किया गया, तो उक्त अखाड़ा में शामिल लोग उग्र हो गये. खंजरपुर की ताजिया को तोड़ दिया. जेनरेटर आदि को भी क्षतिग्रस्त किया गया. खंजरपुर के लोगों पर पत्थरबाजी करने लगे. ऐसे में खंजरपुर अखाड़ा में शामिल लोग यहां-वहां भाग कर जान बचाया. बता दें कि पिछले साल भी पहलाम के दौरान इस तरह की घटना घटी थी.घटना ने सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की व्यवस्था का पोल खोला
दो अखाड़ा के बीच हुई इस घटना ने सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की व्यवस्था की पोल खोल दी है. व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने पिछले कुछ एक माह में तीन बैठकें की थी. कमेटी ने दावा किया कि पहलाम को लेकर सारी व्यवस्था इस बार और बेहतर होगी. उधर, जिला पैकर संघ के अध्यक्ष मो हन्नी खान ने कहा कि सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य केवल फोटो खिंचवाने में मस्त हैं. पहलाम के दिन भी कमेटी के सदस्य मंच पर बैठ कर फोटो खिंचवाते रहे. जमीनी स्तर से कोई काम नहीं किया गया, जो काम करने वाले हैं. उसे तबज्जों नहीं दिया जाता है.कोट
घटना की जानकारी मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी. घटना को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी जल्द ही आपात बैठक बुलाकर सख्त निर्णय लेगी. कमेटी के वरीय अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया गया है.महबूब आलम, कार्यकारी संयोजक कमेटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है