स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25: 2022-23 के नेशनल रैंकिंग में 366 वां और 2023-24 में 403 वां स्थान पर था केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट जारी की गयी. भागलपुर नगर निगम ने रैकिंग में लंबी छलांग लगायी है. स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में शहर ने दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में 64वां और प्रदेश में तीसरा रैंक प्राप्त किया है. इससे पहले 2023-24 में भागलपुर नगर निगम प्रदेश में 21वें और नेशनल में 403वें स्थान पर रहा था. इससे पहले 2022-23 में भागलपुर को नेशनल रैंकिंग में 366वां स्थान मिला था. 2024-25 में रिकॉर्ड सुधार करते हुए सीधे 64वें स्थान पर पहुंच जाने को स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. सिटी रिपोर्ट कार्ड में 7550 अंक, कई मानकों पर 100 प्रतिशत स्कोर नगर निगम भागलपुर यूएलबी (शहरी स्थानीय निकाय) नंबर 801354 को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत कुल 7550 स्कोर प्राप्त हुए हैं. विभिन्न श्रेणियों में नगर निगम को उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए अंक दिये गये. इसके साथ ही कई सेग्मेंट में सौ नंबर मिले. बाजार व रिहायशी इलाकों की स्वच्छता के लिए सौ अंक -डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए 100 प्रतिशत -सोर्स सेग्रीगेशन – कचरे की प्रारंभिक छंटाई के लिए 54 प्रतिशत -वेस्ट जेनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग 100 प्रतिशत -डंपसाइट्स का रेमेडिएशन 100 प्रतिशत -रिहायशी इलाकों की स्वच्छता 100 प्रतिशत -बाजार क्षेत्रों की स्वच्छता 100 प्रतिशत -जल स्रोतों की स्वच्छता 100 प्रतिशत -सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता 45 प्रतिशत सुलतानगंज नगर परिषद का 16वां स्थान सुल्तानगंज नगर परिषद ने भी इस वर्ष का राज्य स्तर पर 16वां स्थान प्राप्त किया है, जो कि छोटे नगर निकायों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल हुए नगर आयुक्त भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शुभम कुमार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल हुए. उन्होंने इस उपलब्धि को नगर निगम की टीम, सफाईकर्मियों, आम नागरिकों और प्रशासनिक सहयोग का परिणाम बताया. नगर निगम की उपलब्धि पर मेयर समेत अन्य जनप्रतिनिधि ने जताया हर्ष भागलपुर नगर निगम की इस सफलता को लेकर शहरी विकास से जुड़े विभागों में हर्ष का माहौल है. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों खासकर मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, पार्षद पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, सिटी मैनेजर विनय यादव, उप नगर आयुक्त समेत कर्मचारी ने इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए इसे भागलपुर के लिए गर्व का क्षण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है