24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने भागलपुर को दी 208 करोड़ की सौगात, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का देखा मुकाबला

CM Nitish Gift: सीएम नीतीश आज भागलपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को करीब 208.65 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए. खिलाड़ियों से संवाद किया, मुकाबला देखा और फिर वापस लौट गए. पढे़ं पूरी खबर…

CM Nitish Gift: सीएम नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर हैं. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 208.65 करोड़ रुपये की सौगात दिया. मुख्यमंत्री ने इंडोर स्टेडियम परिसर में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम जिलाधिकारी ने अंतिम ब्रीफिंग की और पूरी जानकारी से अवगत कराया था. सीएम ने कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन, वहीं 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. 

खिलाड़ियों से किया संवाद

सीएम नीतीश सुबह 11 बजे के आसपास हवाई अड्डा पहुंचे. वहां से वह सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम ने खिलाड़ियों से संवाद भी किया. सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और कई अधिकारी पहुंचे थे. सीएम नीतीश कार्यक्रम में करीब 7 मिनट के लिए शामिल हुए. इसके बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए निकल गए. सीएम नीतीश ने इंडिया यूथ गेम्स 2025 के फाइनल गर्ल्स के गेम को देखा. मौके पर भागलपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे. सीएम के आगमन को लेकर भागलपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल एक हादसे का शिकार हो गए. उनका पांव फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें स्ट्रैचर पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा.

22 विभागों का लगा था स्टॉल

मुखेरिया स्थित मुख्यमंत्री सभा स्थल के पास 22 विभागों का स्टॉल लगाया गया है. इन स्टॉल्स पर जरूरतमंद लोग आकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. सभी स्टॉलों पर कर्मियों और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, यहां राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, पीएम आवास योजना, वास भूमि राजस्व, कुशल युवा कार्यक्रम, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी आईसीडीएस, जीविका, एलडीएम, सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये हैं, जहां तत्काल प्रभाव से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ALSO READ: Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा “हमें सरकार नहीं बनानी…”?, बयान से मची खलबली

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel