24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कॉलेजों ने नामांकित विद्यार्थियों का विवि में नहीं भेजा डाटा

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई को ही समाप्त हो चुकी है.

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई को ही समाप्त हो चुकी है. कॉलेजों में नये सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ को छोड़कर अधिकतर कॉलेजों ने सेमेस्टर वन में नामांकित विद्यार्थियों का डाटा विवि को उपलब्ध नहीं कराया है. जबकि डीएसडब्ल्यू कार्यालय से एक सप्ताह पहले सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजकर दो अगस्त तक डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. विवि में 12 अंगीभूत व 15 संबद्ध कॉलेज है. कुल 27 कॉलेजों में मात्र सात अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों ने ही नामांकित विद्यार्थियों की सूची विवि को उपलब्ध करायी है. डाटा भेजने वाले कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुरारका कॉलेज, जीबी काॅलेज, एमएस कॉलेज, गौरीपुर महाविद्यालय, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, डीएनएस भूसिया कॉलेज रजौन शामिल हैं.

आधे से ज्यादा सीट खाली

विवि सूत्रों के अनुसार स्नातक सेमेस्टर वन में निर्धारित सीट से आधा से ज्यादा सीट खाली रह गयी है. बताया जा रहा है कि मुख्यालय स्थित टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम व बीएन कॉलेज में निर्धारित सीट से आधे सीट पर ही नामांकन हुआ है. सूत्रों के अनुसार टीएनबी कॉलेज में निर्धारित सीट 3300 से ज्यादा है, लेकिन नामांकित विद्यार्थियों की संख्या करीब 2550 है. इसी तरह अन्य अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों का भी हाल है. बताया जा रहा है कि स्नातक स्तर पर 84 हजार के करीब सीट है.

पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट नहीं आने से पीजी नामांकन अटका

विवि में पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट अबतक जारी नहीं किया जा सका है. ऐसे में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया विवि में शुरू नहीं हो पायी है. जबकि नये सत्र की शुरुआत जुलाई से शुरू होती है. अगस्त शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्ट थ्री के छात्र-छात्राएं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रिजल्ट संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को नहीं मिल रही है.

बीएड प्रथम वर्ष के रिजल्ट नहीं हुआ जारी

विवि सूत्रों के अनुसार बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट अबतक जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर बीएड के विद्यार्थी विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन रिजल्ट कबतक जारी होगा, विवि के अधिकारी विद्यार्थियों को स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. बीएड के छात्रों ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने से एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है. विवि से उनलोगों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel