सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर बथानी पंचायत से प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त दिलाने में आवास सहायक बीरेंद्र कुमार सिंह की ओर से लाभुकों से घूस के तौर पर 10 हजार रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के कैमाचक गांव की ललिता देवी पति विद्या प्रसाद साह ने इसकी लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारी से की है. उसने बताया कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना पास हुआ. प्रथम किस्त 40 हजार रुपये आया, मैंने दो माह पूर्व से ही मकान निर्माण का कार्य कुर्सी तक कर रहे हैं, आवास सहायक से कहते रह गये कि मैं मकान बना रही हूं. मेरा जियो टैगिंग कर दीजिए, लेकिन आज तक नहीं किया. ब्याज पर राशि कर्ज लेकर घर की ढ़लाई कर रही हूं. जियो टेकिंग करने के दौरान आवास सहायक 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. हम गरीब लोग इतनी राशि कहा से देंगे. सरकार आवास निर्माण के लिए सहायता राशि देती है, इसमें भी रिश्वत मांग रहे है. डीएम से लिखित शिकायत कर बन रहे आवास स्थल जांच कर द्वितीय किस्त दिलाने की मांग की है. बीडीओ शेखर सुमन ने बताया इस मामले को आवास पर्यवेक्षक को जांच का आदेश दिया गया है. जांचोंपरान्त जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी.
शराब कारोबारी के घर से पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद
शाहकुंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचरुखी गांव के रंजन राम के घर छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब और एक लोडेड देसी पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद की है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि आरोपित अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया.भूधरनी गांव में दो वर्षों से जलापूर्ति से पानी की सप्लाई बंद
दीनदयालपुर पंचायत के भूधरनी गांव में बीते दो वर्षों से मिनी जलापूर्ति से पानी की सप्लाई बंद है. पानी की सप्लाई बंद रहने से ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीण बीरेंद्र झा, सुधीर झा, मंटू पासवान, संतोष पासवान ने बताया कि जलापूर्ति का बोरिंग फेल होने से पानी की सप्लाई बंद है. ग्रामीण डीप बोरिंग करा पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन हालात यथावत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है