जिला कांग्रेस भवन दीपनगर में रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त भागलपुर के माई बहिन मान योजना के प्रभारी सह जमालपुर के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह का कांग्रेसियों ने स्वागत किया. डॉ सिंह ने कहा कि भागलपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है. भागलपुर जिला माई बहिन मान योजना का रजिस्ट्रेशन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. महिलाओं का उत्साह देख कर भाजपा सरकार के पसीने छूट रहे हैं. इसलिए उन्होंने इलेक्शन कमीशन को आगे कर मतदाता सूची के निरीक्षण का तुगलकी निर्देश जारी किया है जो असंवैधानिक एवं जनविरोधी है. गठबंधन के साथियों और विशेष कर कांग्रेसियों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है ताकि इलेक्शन कमीशन के गलत मंसूबों को रोका जा सके. प्रभारी ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि एआईसीसी के गुजरात अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को बहुत मजबूत बना दिया है. जिला से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों से जिला अध्यक्षों द्वारा बनाये गये पैनल में से ही प्रत्याशियों का चयन किया जा सकेगा. सबके हितों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों का भी ख्याल रखा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने की. अध्यक्ष समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपना सुझाव प्रभारी के समक्ष रखा. इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, आशुतोष राय, छेदी सिंह, ज्योति सिंह, अख्तर हुसैन, उदय साह, प्रमोद मंडल, गिरिधर राय, अम्बर ईमाम, कुमार आशुतोष, मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज खान, पंकज कुमार मिश्रा, राजेश रंजन राजू, अनन्त सिंह, गंगेश कुमार, नीरज कुमार, राहुल सिंह चौहान, अमित मिश्रा, शंकर मंडल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है