जिले के 26 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गये थे. कुल 9921 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था, जिसमें 8342 उपस्थित व 1597 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली. उधर, जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. किसी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
दूसरी तरफ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी सुबोध कुमार, दीपक कुमार, मयंक व आयुष कुमार ने कहा कि परीक्षा अच्छी गयी, लेकिन करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल कठिन थे. सिपाही भर्ती की अगली परीक्षा 30 जुलाई व तीन अगस्त को आयोजित की जायेगी. साथ ही परीक्षार्थियों से अपील की गयी है कि निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे से पहले-पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है