असद अशरफी, कहलगांव
अनुमंडल क्षेत्र की पुलिस पर हमले की घटना लगातार बढ़ रही है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि एक तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करने में कई बार चूक जाती है. दूसरी और आम लोग अपनी धैर्य खो रहे हैं. हाल के दिनों में पुलिस पर पिछले छह माह में छह जगहों पर हुए हमले में दो थानाध्यक्ष, तीन एसआई और एक पुलिस निरीक्षक घायल हो गये. करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस हमले की पहली घटना रसलपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव में हुई. बुद्धूचक ,अंतिचक, आमडंडा, पीरपैंती मामलों की अभी छानबीन ही चल रही थी कि शुक्रवार की रात कहलगांव थाना की पुलिस पर हमला हो गया. हमले में एसआई दुबे देवगुरु, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एएसआई शत्रुघन कुमार व एक अन्य घायल हो गये.पहली घटना
21 फरवरी को रसलपुर थाना क्षेत्र के मूर्दघट्टी में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले जाने के दौरान कटोरिया गांव के पास ग्रामीणों ने रोक दिया. पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गयी, जिसमें एसआई रामप्रवेश सिंह के बयान पर 27 नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआदूसरी घटना
बुद्धूचक थाना क्षेत्र में आठ मार्च को एकडारा गांव में वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस से वारंटी के मुखिया पुत्र संजीव कुमार सहाय, अमित कुमार और घर की महिलाओं ने मारपीट की व गिरफ्तार वारंटी रंजीत कुमार को पुलिस से छुड़ा ले गये. एसआई प्रज्ञा कुमारी, चौकीदार प्रियंका देवी और पुलिस वालों से मारपीट हुई. एसआई प्रज्ञा कुमारी के बयान पर दो नामजद व चार-पांच अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ. तीसरी घटनातीसरी और बड़ी घटना अंतिचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव में 14 मार्च को हुई. होली के दिन दो पक्षों के विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.एसआई डीएन राय सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये .मजिस्ट्रेट संजीव कुमार चौधरी ने 24 नामजद व 15 अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया था. उस समय आईजी विवेक कुमार और एसएसपी हृदयकांत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.चौथी घटना
अमडंडा थाना क्षेत्र में 25 मार्च को घटित हुई .शराबियों को पकड़ने के क्रम में शराबियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.थानाध्यक्ष रवि कुमार व महिला सिपाही सोनी कुमारी घायल हो गयी. मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.पाचवीं घटना
इशीपुर थाना क्षेत्र में 25 मार्च को रिफातपुर बासा गांव में जमीन विवाद सुलझाने गयी इशीपुर थाना की पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में इशीपुर के दारोगा ब्रजेश सिंह घायल हो गये. घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.छठी घटना
पीरपैंती थाना क्षेत्र लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार को अपहरण मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में एसआई दुबे देवगुरु, एएसआई शत्रुघन कुमार व एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार और एक सिपाही घायल हो गया. एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने बताया कि सन्हौला थाना में कमली देवी ने शुक्रवार को शाम 4:00 बजे अपने पुत्र विजय भगत के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. बताया कि पुत्र विजय भगत सुबह 8:30 बजे भागलपुर के लिए घर से निकला था. दोपहर 3:00 बजे अज्ञात का फोन आया और कहा कि 40 लाख रुपये का तुम व्यवस्था करो पैसा कहां लाना है उसकी जगह हम बतायेंगे. पुलिस को जानकारी दी, तो तुम्हारे पुत्र को 8:00 बजे रात तक मार देंगे. विजय भगत की मोबाइल को डिटेक्ट किया गया, तो पीरपैंती थाना क्षेत्र लकड़ाकोल गांव का दिखा. सन्हौला पुलिस ने एसडीपीओ वन एसडीपीओ 2 और पीरपैंती थाना को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ वन के नेतृत्व में कहलगांव थाना, एनटीपीसी थाना और सन्हौला थाना की पुलिस लोकेशन पर पहुंची, ग्रामीणों ने हमला कर दिया. चार लोग घायल हो गये. विजय भगत को सकुशल बरामद कर लिया गया. घायल एसआई दुबे देवगुरु के बयान पर पीरपैंती थाना में मामला दर्ज हुआ. सभी आरोपितों की पहचान कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है