24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सब्जी की खरीद करेगा सहकारिता विभाग: प्रेम कुमार

सहकारिता मंत्री ने की प्रेस वार्ता.

सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस वर्ष सहकारिता विभाग ने तेलहन-दलहन की खरीद का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में सब्जी की खरीद की जायेगी ताकि किसानों को सरकार सब्जी के उचित मूल्य दिला सके. रविवार को भागलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर व बांका जिले के विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से जगह जगह कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा मंडप बनवाया गया है. किसानों के उत्थान के विभाग की ओर से कई योजना पर काम किया जा रहा है. खरीफ फसल के मौसम में पिछले वर्ष विभाग ने 45 लाख मैट्रिक टन खरीद की थी, इस वर्ष अब तक 40 लाख मैट्रिक टन धान की प्राप्ति की जा चुकी है. डेढ़ साल पूर्व मंत्री बनने के वक्त 212 समिति बनी थी, जिसे पिछले छह माह के भीतर 522 समिति गठित हो चुकी है.

बुनकरों धागा देने की बन रही है योजना

उन्होंने कहा कि चार कमिश्नरी में संघ बनाया जा चुका है, आने वाले दिनों में सभी नौ कमिश्नरी में संघ बनाया जायेगा. प्रखंडों में 10 मैट्रिक की क्षमता व जिला में 750 मैट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जायेगा. तमिलनाडु में सरकार बुनकरों को धागा खरीद कर दे रही है और उनसे कपड़ा तैयार कर उसे निर्यात कर रही है. आने वाले दिनों में भागलपुर सहित बिहार में इस तरह की लागू करने की योजना बनायी जा रही है. इसके अलावा भागलपुर के बुनकर सहकारिता समितियों को भी सशक्त करने से लेकर बुनकरों को कपड़ा तैयार करने से लेकर रेशम का उत्पादन करने के लिए कई तरह की सहायता प्रदान करने की तैयारी की जा रही है.

घटना हो रही है तो उसका उद्भदन भी किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि अगर घटनाएं हो रही है तो उसका उदभेदन भी किया जा रहा है.

सरकार क्राइम व क्रिमिनल को लेकर जीरो टॉलेरेंस निति पर कार्य कर रही है. राजद के ट्वीट व जनसुराज को लेकर भी उन्होंने बात की. दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए अपार बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel