22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट मोड में निगम, सफाई पर उठा सवाल तो नगर आयुक्त ने एजेंसियों को दी चेतावनी

डेंगू की आशंका के मद्देनजर नगर निगम अलर्ट मोड पर.

-मेयर के नेतृत्व में बैठक, डेंगू से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

मानसून सीजन में डेंगू के संभावित प्रकोप की आशंका पर नगर निगम ने शुक्रवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावी और समन्वित कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा हुई. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 में डेंगू के आंकड़ों की समीक्षा की गयी है, जिससे स्पष्ट हुआ है कि अगला दो माह डेंगू लार्वा के लिए संवेदनशील है. ऐसे में अभी से रोकथाम के उपाय जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी पानी जमा हो, वहां मिट्टी तेल डालें और निगम की टीम केमिकल छिड़काव करें. फॉगिंग की योजना इस तरह बने कि पूरे शहर को बराबरी से कवर किया जा सके. बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, डिप्टी मेयर, स्थायी समिति सदस्य, सभी वार्ड पार्षद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और निगम के कर्मी मौजूद थे.

पार्षद बोले: आधी-अधूरी फॉगिंग से नहीं रुकेगा मच्छरों का आतंक

स्थायी समिति की सदस्य प्रीति शेखर ने जन-जागरूकता अभियान में सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि डेंगू से लड़ाई जागरूकता से ही जीती जा सकती है. वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा ने फॉगिंग को लेकर रोस्टर के सख्त पालन की मांग की. उन्होंने कहा कि फॉगिंग में गैप होने से मच्छरों की संख्या घटने के बजाय और बढ़ जाती है. यह सुनिश्चित किया जाये कि एक वार्ड से भागकर दूसरे वार्ड में मच्छर न जाये.

जागरूकता और इलाज की जानकारी भी दी जायेगी

शहरी पीएचसी के कंसलटेंट दयानंद मिश्रा ने कहा कि निगम अगर चाहे तो पंपलेट की छपाई कराकर वितरण किया जा सकता है, जिसमें मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और इलाज की जानकारी हो. वे निगम को छिड़काव की कार्य योजना और इलाज केंद्रों की सूची भी उपलब्ध करायेंगे.

सफाई पर नाराज हुए पार्षद, नगर आयुक्त ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बैठक में पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था के बदहाल हालात को लेकर नाराजगी जतायी गयी. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई एजेंसियों के संचालकों को सोमवार को बुलाया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि करार के अनुसार ही काम लिया जायेगा, वरना दोनों एजेंसियों पर कार्रवाई की जायेगी.

महत्वपूर्ण निर्णय

-डेंगू से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाना-शहर भर में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें नालियों की सफाई, कूड़ा-कचरा हटाना और जल-जमाव वाले स्थानों की पहचान कर उन्हें सूखाया जायेगा.

-आशा कार्यकर्ता और एएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे का कार्य भी किया जायेगा.

– डेंगू के रोकथाम कार्यों की नियमित निगरानी के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जायेगा.

-स्कूलों, अस्पतालों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई और फॉगिंग सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel