24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बेटी को बाबा का आशीर्वाद मानकर कांवर में लेकर निकले दंपती

कटिहार जिले से आये एक दंपती अपनी नन्हीं बेटी को कांवर के डलिया में बैठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे.

श्रावणी मेले में कांवरिया पथ पर एक अद्भुत, भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. कटिहार जिले से आये एक दंपती अपनी नन्हीं बेटी को कांवर के डलिया में बैठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे. इस बच्ची का नाम है ‘मन्नत’ है. क्योंकि यह बाबा की दी हुई संतान है, जिसे लेकर जाने के दौरान प्रभात खबर से विशेष बातचीत में दंपती ने बताया कि बाबा ने मनोकामना पूरी की, इसलिए बेटी मन्नत को कांवर में लेकर जा रहे हैं.

10 वर्षों बाद बाबा ने दी बेटी

कटिहार से सुलतानगंज पहुंचे दंपती अरुण कुमार मंडल और अनुराधा देवी ने बताया कि वह बीते 10 वर्षों से संतान के लिए तरस रहे थे. कई चिकित्सीय प्रयास और इलाज के बाद भी सफलता नहीं मिली. उन्होंने बाबा से प्रार्थना की, बेटा नहीं, बेटी की मन्नत मांगी. आश्चर्यजनक रूप से कुछ ही महीनों में उनकी प्रार्थना सुन ली गयी और उन्हें एक सुंदर कन्या की प्राप्ति हुई. बाबा ने बेटी दी, इसलिए उसका नाम हमने मन्नत रखा है.

असाध्य रोग से पीड़ित, फिर भी हिम्मत नहीं टूटी

अनुराधा देवी कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रही हैं. डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा से बचने की सलाह दी थी. यहां तक कि उनका मेडिकल टेस्ट निर्धारित था, लेकिन उन्होंने कहा कि बाबा ने हमें बुलाया है, सारी तिथियां आगे बाबा ने बढ़ा दी, इसलिए बाबा दरबार चल दिये. अब जब तक प्राण हैं, बाबा के दरबार जाऊंगी. उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है, मेरी बेटी ही मेरा संसार है. हर कोई उनके साहस व विश्वास को सलाम करता नजर आया.

बाबा का बुलावा आया और चल पड़े दरबार

पिता ने कहा, बाबा की इच्छा के बिना कुछ नहीं होता. जब बाबा बुलाते हैं, तब ही कांवर उठती है. अब बेटी को उन्हीं के दरबार में ले जा रहे हैं. बाबा की कृपा से सब कुछ ठीक होगा. साथ में पांच अन्य श्रद्धालु भी थे, जो परिवार के इस संकल्प में सहभागी बने. दंपती ने बताया कि जहां समाज में बेटा पाने की चाह लोग रखते है, वहीं हमलोग बेटी को बाबा से मांगे, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है कि बेटियां भी उतनी ही पूजनीय और आशीर्वाद स्वरूप होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel